बुध ग्रह का गोचर 15 सितंबर 2025 को कन्या राशि में होगा, जिसे बुध की राशि माना जाता है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह गोचर बहुत प्रभावशाली है क्योंकि कन्या राशि में बुध उच्च का होता है अर्थात् अपनी सर्वोत्तम स्थिति में होता है. बुध बुद्धि, संचार, तर्क, गणना, व्यापार, शिक्षा और विश्लेषण की दिशा में एक सक्रिय ग्रह है. कन्या राशि में प्रवेश करने पर इसकी ऊर्जा बहुत संगठित, तार्किक और विश्लेषणात्मक हो जाती है. इस दौरान लोगों की सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है. यह गोचर विद्यार्थियों, लेखकों, शोधकर्ताओं, तकनीकी क्षेत्र के व्यक्तियों और व्यावसायिक पेशेवरों के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. लेकिन इसका प्रभाव प्रत्येक राशि पर अलग-अलग होगा. लेकिन इसका प्रभाव प्रत्येक राशि पर अलग-अलग होगा और हम इसके बारे में जानेंगे सेलिब्रिटी ज्योतिषी चिराग दारूवाला से.
कन्या में बुध गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव
मेष: बुध का यह गोचर मेष राशि के छठे भाव में हो रहा है, जो रोग, शत्रु और प्रतिस्पर्धा का भाव है. यह समय आपको पुराने विवादों और प्रतियोगिताओं में विजय दिला सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य, खासकर पेट और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है.
वृषभ: बुध का गोचर वृषभ के पंचम भाव में हो रहा है, जो प्रेम, शिक्षा और संतान से जुड़ा है. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है, वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे और परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में पारदर्शिता रहेगी. जो लोग संतान प्राप्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनके लिए यह गोचर सकारात्मक संकेत दे रहा है.
मिथुन: मिथुन की राशि का स्वामी बुध अब चतुर्थ भाव में प्रवेश कर रहा है. यह भाव घर, माता और मानसिक शांति से संबंधित है. घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. अगर आप संपत्ति या वाहन से जुड़ा कोई निर्णय लेना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है. माता के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.
कर्क: बुध का यह गोचर कर्क के तृतीय भाव में हो रहा है. यह साहस, भाई-बहन और संचार का भाव है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे. पत्रकारिता, लेखन, मार्केटिंग या सोशल मीडिया से जुड़े लोग इस समय अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
सिंह: बुध का गोचर सिंह वालों के धन और परिवार के द्वितीय भाव में हो रहा है. आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल है, आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. वाणी में मधुरता रहेगी, जिससे आप दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे. पारिवारिक रिश्ते भी मज़बूत होंगे.
कन्या: बुध ग्रह कन्या राशि में ही प्रवेश कर रहा है और यह आपके लिए आत्म-विकास का समय है. यह गोचर आपको मानसिक स्पष्टता, ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान करेगा. आपकी संवाद शैली प्रभावशाली रहेगी और लोग आपकी बातों पर ध्यान देंगे. नई योजनाएं शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है.
तुला: बुध ग्रह तुला के बारहवें भाव में गोचर कर रहा है, जो व्यय, विदेश और अंतर्मन से संबंधित है. आपको विदेश यात्रा या उससे संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है. हालांकि, खर्चों पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. ध्यान और साधना के माध्यम से आप मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं.
वृश्चिक: बुध वृश्चिक के ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर रहा है, जो लाभ, मित्रों और आकांक्षाओं का भाव है. यह समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति का हो सकता है. आर्थिक लाभ के अच्छे संकेत हैं और आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा. आप सामाजिक नेटवर्किंग और सार्वजनिक व्यवहार में चमक सकते हैं.
धनु: बुध धनु राशि के दसवें भाव में गोचर कर रहा है, जो करियर और प्रतिष्ठा से संबंधित है. कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी. उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर होंगे और पदोन्नति की भी संभावना बन सकती है. व्यावसायिक निर्णयों में लाभ होगा.
कुंभ: बुध ग्रह कुंभ राशि के अष्टम भाव में गोचर कर रहा है, जो रहस्य, शोध और आकस्मिक घटनाओं का भाव है. यह समय आत्मनिरीक्षण के लिए उपयुक्त है. शोध, बीमा, कर और गुप्त ज्ञान से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान आवश्यक है.
मीन: बुध का यह गोचर मीन के सप्तम भाव में हो रहा है, जो साझेदारी और वैवाहिक जीवन से संबंधित है. वैवाहिक जीवन में संवाद की भूमिका बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ विचारों का तालमेल बेहतर होगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलने की संभावना है. हालांकि, चीजों को सही तरीके से करना ज़रूरी होगा.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-budh-gochar-kanya-2025-rashi-parivartan-mesh-new-job-impact-on-12-zodiac-signs-ws-ekl-9612841.html