Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

बरसात के बाद स्किन डिज़ीज़ का अटैक! खुजली, चकते और फोड़े-फुंसी ने बढ़ाई परेशानियां – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Risk Of Skin Disease After Rain : मानसून के बाद बढ़ती नमी और गंदगी के कारण लोगों की त्वचा पर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. खुजली, चकते और फोड़े-फुंसी ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों में परेशानी बढ़ा दी है. डॉक्टरों का कहना है कि साफ-सफाई और समय पर इलाज से इन समस्याओं से बचा जा सकता है.

गाजियाबाद : मानसून का मौसम जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं त्वचा के लिए कई तरह की परेशानियां भी बढ़ा देता है. इस मौसम में नमी और गंदगी बढ़ने से स्किन डिज़ीज़ के मामले आम हो जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि खुजली, चकते, फोड़े-फुंसी और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं बरसात में सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं. गौरतलब है कि बरसात में पसीना और नमी त्वचा की सुरक्षा को कमजोर कर देते हैं, जिससे बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों में स्किन प्रॉब्लम अधिक देखने को मिल रही हैं. बरसात खत्म होने के बाद भी इन परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल रहा है.गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में रोज़ाना 20 से 25 मरीज खुजली, लाल चकते, रैशेज, फोड़े और घाव जैसी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.

अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या द्विवेदी बताती हैं कि इस मौसम में उमस और गंदा पानी त्वचा के लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाता है. कई लोगों के हाथ-पैरों पर दाने निकल आते हैं, जिनमें से पानी सा रिसने लगता है, खुजली होती है और बाद में पपड़ी जम जाती है. बारिश या गंदे पानी के संपर्क में आने से यह परेशानी और बढ़ जाती है. इसी तरह उमस और पसीने की वजह से शरीर के उन हिस्सों पर भी दिक्कत बढ़ जाती है जहां नमी ज्यादा रहती है, जैसे बगल, कमर या पैर की उंगलियों के बीच. वहां गोल निशान और चकते बनने लगते हैं. इसके साथ ही बैक्टीरिया का असर भी तेज हो जाता है. कई मरीजों को फोड़े-फुंसी की शिकायत होती है, खासकर छोटे बच्चों में यह इंफेक्शन एक से दूसरे में फैलने की संभावना भी बढ़ा देता है. अगर समय रहते दवा न ली जाए तो ये फोड़े गहरे घाव का रूप ले सकते हैं.

बार-बार न करें ये बड़ी गलती
डॉ. द्विवेदी का कहना है कि इस मौसम में लोग अक्सर साबुन का इस्तेमाल कम कर देते हैं, जो बिल्कुल गलत है. बरसात में शरीर को साफ रखना सबसे जरूरी है. साधारण साबुन से दिन में कम से कम दो बार नहाना चाहिए. अगर बारिश में भीग जाएं या गंदे पानी से होकर गुजरना पड़े तो तुरंत घर आकर नहाना जरूरी है. नहाने के बाद मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है और संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.

खुद न करें अपना इलाज
अगर खुजली, चकते, दाने या फोड़े-फुंसी जैसी समस्या हो तो इसे हल्के में न लें.सिर्फ दवाई लगाने से फायदा नहीं होता, कई बार दवा खाना भी जरूरी होता है. ऐसे में खुद से इलाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. समय पर इलाज मिलने पर ये बीमारियां 5-7 दिन में ठीक हो जाती हैं. बरसात राहत जरूर लाती है, लेकिन इसके बाद गंदा पानी और उमस सेहत के लिए बड़ी मुसीबत बन जाते हैं.साफ-सफाई और सतर्कता ही इन त्वचा बीमारियों से बचाव का सबसे आसान उपाय है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात के बाद स्किन डिज़ीज़ का अटैक! खुजली, चकते, फोड़े-फुंसी ने बढ़ाई…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-risk-of-skin-disease-after-rain-cause-how-to-identify-measures-to-prevent-disease-local18-9613915.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img