Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

जितिया व्रत 2024: इस बार 24 घंटे का उपवास, पंडित ने दी जानकारी


Last Updated:

Jitiya Vrat Timing 2025: इस बार का जितिया का व्रत बहुत ही आसान होगा. एक दिन और एक रात का ही व्रत होगा. इस पर विशेष जानकारी पंडित मनोत्तपल झा ने दी है.

पूर्णिया: सनातन धर्म में जितिया व्रत का बहुत महत्व दिया गया है. यह व्रत हर माताएं अपने संतान की लंबी आयु एवं संतान प्राप्ति के लिए करती हैं. बता दें यह व्रत में माताएं निर्जला अपवास रहकर अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना करती हैं. इस बार यह व्रत कितने घंटे का होगा? 36 या 72 घंटे का. इस खास जानकारी दी है पंडित मनोत्तपल झा ने.

जानिए कितने घंटे का होगा उपवास 

पंडित मनोत्तपल झा ने बताया कि जितिया व्रत काफी कठिन वाला व्रत है. जिस कारण जितिया व्रत करने वाले महिलाएं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई महिलाएं लंबे समय तक निर्जला उपवास रहकर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाती हैं, तो कई महिलाएं बीच में ही व्रत तोड़ लिया करती हैं. इस बार जितिया व्रत करने वाली महिलाओं के लिए राहत वाली खबर है. इस बार का जितिया का व्रत बहुत ही आसान होगा. दरअसल इस बार का जितिया का व्रत 72 घंटे या 36 घंटे का नहीं बल्कि 24 घंटे का होगा. एक दिन और एक रात ही व्रती को निर्जला उपवास रहकर व्रत करना होगा. अगले दिन 15 सितंबर को सुबह 6:36 के बाद पारण कर सकेंगी.

ये है पारण का समय
जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित मनोतपल झा कहते हैं कि जितिया का व्रत आते ही महिलाओं में खास तौर पर यह चर्चा देखने और सुनने को मिलता रहता है. जबकि कई महिलाएं जितिया व्रत को लेकर टेंशन में आ जाती हैं और व्रत का समय का पता करने में जुट जाती हैं. हालांकि पिछले कई वर्षों से जितिया का व्रत 36 या 72 घंटे का होता रहा था लेकिन इस बार का जितिया का व्रत सिर्फ 24 घंटे का ही होगा. जो कि 14 सितंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा और अगले दिन 15 सितंबर दिन सोमवार सुबह 6:36 के बाद गंगाजल या गाय के दुध से पारण कर सकेंगे. तो इस बार महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

36 या 72 घंटे का नहीं, सिर्फ इतने घंटे का होगा जितिया व्रत, जानें पारण का समय

Hot this week

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...

Topics

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img