क्या पैड से इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाती है?
डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं कि बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि पैड लगाने से इंटिमेट एरिया की स्किन डार्क हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है. सच यह है कि सिर्फ पैड लगाने से इंटीमेट एरिया काला नहीं पड़ता. इसके पीछे कुछ और कारण होते हैं जैसे लगातार रगड़, पसीना, टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनना, पर्सनल हाइजीन का ख्याल न रखना. पैड का इस्तेमाल सुरक्षित है, लेकिन अगर लंबे समय तक गीला पैड पहना जाए या साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो इर्रिटेशन और स्किन डार्क हो सकती है.
हर महिला का इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाए, ये जरूरी नहीं है. यह व्यक्ति की स्किन टाइप और देखभाल पर निर्भर करता है. कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव, पिगमेंटेशन की प्रवृत्ति या बार-बार घर्षण की वजह से डार्कनेस दिख सकती है. डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं कि स्किन का काला पड़ना नेचुरल प्रोसेस भी हो सकता है. हालांकि, सही हाइजीन और प्रोडक्ट्स से इसे कम किया जा सकता है. स्किन काली पड़ सकती है, लेकिन इसका कारण सिर्फ पैड नहीं होते. यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे लाइफस्टाइल, हाइजीन, हार्मोन्स और जेनेटिक्स.
बार-बार होने वाला घर्षण (friction)- कई बार लगातार घर्षण या किसी चीज से रगड़ खाने से भी स्किन काली पड़ जाती है. इसमें पैड, टाइट अंडरगार्मेंट्स के कारण होने वाले लगातार मूवमेंट से भी ये समस्या हो सकती है.
हार्मोनल बदलाव- कई बार पीरियड्स, प्रेग्नेंसी या बढ़ती उम्र के दौरान हार्मोनल फ्लक्चुएशन भी डार्कनेस ला सकते हैं.
डॉ. करुणा मल्होत्रा बताती हैं कि प्रत्येक महिला की त्वचा अलग तरह से रिएक्ट करती है. कई महिलाओं की स्किन बिल्कुल साफ-सुथरी नजर आती है, फिर वह प्राइवेट एरिया की ही स्किन क्यों न हो, जबकि कुछ में हल्की डार्कनेस दिखने लगती है. ऐसे मे ये कहना कि पैड लगाने से हर किसी की स्किन काली पड़ जाती है, बिल्कुल सही नहीं है. इंटिमेट एरिया का रंग वैसे भी शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ा गहरा होता है. यह पूरी तरह से नॉर्मल है. यह प्रत्येक महिला की नेचुरल स्किन टोन का हिस्सा है.
इंटिमेट एरिया की काली स्किन को कैसे करें साफ?
-कॉटन अंडरगार्मेंट्स पहनें ताकि पसीना अधिक न आए और न ही स्किन पर जमे.
-हल्के, पीएच-बैलेंस्ड इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करें. एक बार एक्सपर्ट की सलाह ले लें.
-अगर पिगमेंटेशन ज्यादा हो, तो डर्मटोलॉजिस्ट से प्रोफेशनल ट्रीटमेंट जैसे केमिकल पिल्स या लेजर थेरेपी ली जा सकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-does-using-pads-darken-the-skin-of-intimate-area-its-causes-how-to-clean-private-part-skin-know-the-truth-from-cosmetologist-dr-karuna-malhotra-ws-kl-9616229.html