Last Updated:
Aloevera Benefits: हर घर में एक ऐसा पौधा होना चाहिए जो सजावट के साथ-साथ सेहत का भी पहरेदार बने. एलोवेरा वही पौधा है जिसे लोग ग्रीन डॉक्टर कहते हैं. (रिपोर्ट: शिवांक द्विवेदी/सतना)

अगर आप घर की बालकनी या छत को हरा-भरा और खूबसूरत बनाना चाहते हैं साथ ही सेहत और औषधीय गुणों का फायदा भी उठाना चाहते हैं तो एलोवेरा आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. गमले में लगाया गया एलोवेरा न केवल घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि यह सेहत और सुंदरता दोनों के लिए अनमोल खजाना साबित होता है.

Bharat.one से बातचीत में रोपणीय प्रभारी विष्णु तिवारी ने बताया कि एलोवेरा को घर में उगाना बिल्कुल आसान और किफायती है. इसके लिए सबसे पहले गमले में पॉर्टी मिक्सचर तैयार करना ज़रूरी है जिसमे रेत, मिट्टी और वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करें.

ध्यान रहे कि गमले के नीचे पानी निकासी के लिए चार-पाँच छेद अवश्य होने चाहिए. इसके बाद एलोवेरा का पौधा गमले में लगाएँ और हल्की सिंचाई करते रहें. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि गमले में छोटे-छोटे नए पौधे निकलने लगेंगे. इन पौधों को अलग-अलग गमलों में शिफ्ट करके आप संख्या भी बढ़ा सकते हैं.

एलोवेरा को आयुर्वेद में धृतकुमारी के नाम से जाना जाता है. यह पौधा सदियों से औषधीय विज्ञान और सौंदर्य प्रसाधनों का हिस्सा रहा है. एलोवेरा जेल त्वचा की नमी बनाए रखने में सहायक है और जलन या छोटे घावों को तेजी से ठीक करता है.

चेहरे पर इसके गूदे की मसाज करने से त्वचा में निखार आता है और बालों में रूसी जैसी समस्या भी दूर हो जाती है. यही नहीं एलोवेरा का रस अपच और पेट संबंधी समस्याओं में भी राहत पहुंचाता है. एलोवेरा का गूदा सीधे त्वचा या बालों पर लगाने के अलावा पानी में मिलाकर सेवन करने पर भी फायदेमंद होता है.

यह न सिर्फ पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है बल्कि शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी मदद करता है. जले हुए घावों पर इसका लेप लगाने से जलन कम होती है और घाव जल्दी भरते हैं. वहीं इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके इस्तेमाल से कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता.

गमले में एलोवेरा को तैयार होने में लगभग 15-20 दिन लगते हैं. दो-तीन साल पुराने पौधों में मार्च से मई के बीच नारंगी और गुलाबी रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं.

यह फ्लावरिंग न केवल पौधे को और आकर्षक बनाती है बल्कि नए पौधों की पैदावार में भी मदद करती है. इस तरह एलोवेरा सजावट, सेहत और औषधीय गुणों का अद्भुत संगम है जिसे हर घर में होना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-grow-aloevera-in-pot-at-home-benefits-of-aloe-vera-for-hair-skin-and-many-other-problems-local18-9615006.html