क्यों खास होता है सुबह का समय?
सुबह का समय केवल नींद से जागने का नहीं होता, यह वो क्षण होता है जब शरीर और मन दोनों एक नये दिन के लिए तैयार होते हैं. इस समय पर आपके भीतर की ऊर्जा संतुलन बना रही होती है. ऐसे में अगर आप उठते ही खुद को शीशे में देखती हैं, तो ये ऊर्जा एक गलत दिशा में मुड़ सकती है.
1. दिन की शुरुआत भ्रम से
जब आप नींद से उठकर सीधे शीशा देखती हैं, तो आप खुद की असली स्थिति को नहीं समझ पातीं. आपका मन पहले ही भ्रमित होता है और शीशा उसे और उलझा देता है. नतीजा यह होता है कि आप पूरे दिन सही फैसले नहीं ले पातीं.
2. नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
नींद के बाद शरीर एक तरह की सफाई प्रक्रिया में होता है. इस समय आपकी अंदर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल रही होती है. लेकिन अगर आप शीशा देखती हैं, तो यह ऊर्जा वापस आपके भीतर लौट सकती है. इसका असर आपके मूड, सोच और व्यवहार पर पड़ सकता है.
शीशा आपको एक ऐसी छवि दिखाता है जो सच्चाई से अलग होती है. जब दिन की शुरुआत ही ऐसी छवि से होती है, तो आप जमीन से जुड़ी बातें नहीं सोच पातीं और हर बात में कल्पना का रंग चढ़ जाता है.
4. फैसले लेने में परेशानी
जब मन भ्रमित होता है तो सही और गलत का फर्क करना मुश्किल हो जाता है. यह आदत धीरे-धीरे आपकी निर्णय लेने की क्षमता को कमजोर बना देती है.
अगर आप चाहती हैं कि दिन की शुरुआत सकारात्मक हो, तो उठते ही शीशा देखने के बजाय कुछ और करें. जैसे:
-कुछ गहरे सांस लें
-खिड़की खोलकर ताजा हवा लें
-भगवान का ध्यान करें या हल्के शब्दों में प्रार्थना करें
-थोड़ा पानी पिएं और चेहरे पर ठंडा पानी छिड़कें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-see-mirror-first-thing-in-the-morning-astrological-meaning-and-effects-on-your-life-ws-ekl-9616787.html