Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Jitiya Vrat 2025 date। जितिया व्रत में तरोई के पत्तों का धार्मिक महत्व


Jitiya Vrat 2025: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाला जितिया व्रत, माताओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व होता है. यह व्रत संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन के लिए रखा जाता है. साल 2025 में जितिया व्रत 14 सितंबर को मनाया जाएगा. यह व्रत खासतौर पर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ इलाकों में बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे नियमों और कठोर उपवास के साथ पूजा करती हैं और इसमें एक खास वस्तु है जो हर वर्ष चर्चा का विषय बनती है- तरोई के पत्ते. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

जितिया व्रत में तरोई के पत्तों की भूमिका
व्रत में जिन वस्तुओं का उपयोग होता है, उनमें तरोई के पत्तों को विशेष स्थान दिया गया है. यह पत्ते केवल एक पूजा सामग्री नहीं हैं, बल्कि इनका धार्मिक और सांस्कृतिक पक्ष बहुत गहरा है. जितिया व्रत में देवी-देवताओं को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है, वह अधिकतर तरोई के पत्तों पर ही रखा जाता है. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी इसके पालन में कोई कमी नहीं आती.

धार्मिक मान्यता और लोककथाएं
लोककथाओं में उल्लेख मिलता है कि जब पहली बार यह व्रत किया गया था, तब व्रती महिलाओं ने पूजा में तरोई के पत्तों का ही उपयोग किया था. धीरे-धीरे यह परंपरा पूरे समाज में फैल गई और अब इसे नियम की तरह निभाया जाता है. यह भी माना जाता है कि यह पत्ते सूर्यदेव और मातृशक्ति को प्रिय हैं, इसलिए इनका प्रयोग पूजा को अधिक फलदायक बनाता है.

कुछ मान्यताओं के अनुसार, तरोई के पत्तों में ऐसी विशेषता होती है जो पूजा की शुद्धता को बनाए रखती है. जब प्रसाद या अन्य सामग्री इन पत्तों पर रखी जाती है, तो उसमें किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं रह जाती, जिससे पूजा सफल मानी जाती है.

ग्रामीण क्षेत्रों में यह परंपरा आज भी जीवित है, जहां लोग पूजा की हर सामग्री को प्राकृतिक रूप से तैयार करते हैं. तरोई के पत्तों का प्रयोग न सिर्फ शुद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की एक सुंदर मिसाल भी है. इसलिए जब भी जितिया व्रत की बात हो, तरोई के पत्तों की चर्चा जरूर होती है- क्योंकि ये पत्ते पूजा की शुद्धता, शक्ति और समर्पण का प्रतीक बन चुके हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-jitiya-vrat-2025-what-is-the-use-of-gourd-leaves-special-in-jivitputrika-vrat-know-its-significance-ws-ekl-9618260.html

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img