धर्म
रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान के बाद शुद्ध मन से सूर्य देव को जल अर्पित कर उनकी आरती करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है. मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से स्वास्थ्य अच्छा रहता है, घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मन की परेशानियां दूर होती हैं. रविवार को सूर्य देव की आरती करने से पूरे दिन उत्साह बना रहता है और कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.