Last Updated:
अलसी के बीज, अनार और अखरोट को रोजाना डाइट में शामिल करने से त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है, स्किन जवां रहती है और दोस्त भी आपके सीक्रेट पूछने लगेंगे.

सबसे पहले आती है अलसी के बीज (Flaxseeds)- अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन की सूजन को कम करके नेचुरल मॉइस्चर बनाए रखती है. इसके लगातार सेवन से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और फाइन लाइन्स कम नजर आती हैं. आप अलसी को भूनकर सलाद, स्मूदी या दही में डालकर खा सकते हैं. इसे रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच पानी के साथ लेने से भी त्वचा पर तेजी से निखार आता है और यह पाचन को बेहतर बनाकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.
तीसरी चीज है अखरोट (Walnuts)- अखरोट में विटामिन ई, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है. इसके नियमित सेवन से ड्रायनेस की समस्या खत्म होती है और स्किन में नेचुरल ब्राइटनेस आती है. अखरोट का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं. चाहें तो इसे स्नैक्स के तौर पर दिन में भी खाया जा सकता है. अखरोट का तेल भी स्किन पर मसाज करने से ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.
इन तीनों चीजों को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करने से हफ्तेभर में फर्क साफ नजर आएगा. साथ ही पर्याप्त पानी पीना, पर्याप्त नींद लेना और जंक फूड से दूरी बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है. इन हेल्दी फूड्स के साथ अगर आप रोज 15–20 मिनट योग या मेडिटेशन करें, तो आपकी त्वचा और भी ज्यादा रिफ्रेश और हेल्दी दिखेगी. ये आसान टिप्स न सिर्फ आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देंगे, बल्कि लंबे समय तक उसे जवां और बेदाग बनाए रखेंगे.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-flaxseeds-pomegranate-walnut-reveal-secret-to-natural-skin-glow-ws-kl-9621922.html