अचारी आलू बनाने के लिए सामग्री
- 4-5 उबले हुए आलू (मीडियम साइज)
- 2 बड़े चम्मच तेल
- 1 छोटा चम्मच राई (सरसों के बीज)
- 1 छोटा चम्मच सौंफ
- 1 छोटा चम्मच कलौंजी
- 1/2 छोटा चम्मच मेथी दाना
- 1 छोटा चम्मच जीरा
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच आमचूर पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- हरा धनिया सजावट के लिए

स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर मीडियम साइज के टुकड़ों में काट लें. ध्यान रखें कि टुकड़े ज्यादा छोटे न हों ताकि तलने पर टूटे नहीं.
2. तड़का तैयार करें
कढ़ाई में तेल गरम करें. तेल गरम होते ही उसमें राई डालें और चटकने दें. फिर सौंफ, कलौंजी, मेथी दाना और जीरा डालें. जब ये अच्छे से तड़कने लगें तो समझ लें तड़का तैयार है.
अब कढ़ाई में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर भूनें. मसालों को ज्यादा देर तक न जलाएं वरना स्वाद कड़वा हो सकता है.

अब इसमें आमचूर पाउडर डालें. अगर आप और खट्टा स्वाद पसंद करते हैं तो थोड़ा नींबू का रस भी डाल सकते हैं. हरी मिर्च डालकर 2-3 मिनट तक चलाएं.

कढ़ाई को ढककर 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर रख दें ताकि मसाले अच्छे से आलू में सेट हो जाएं और अचारी फ्लेवर आ जाए.
7. गार्निश और सर्विंग
गैस बंद कर दें और ऊपर से हरा धनिया डालकर मिक्स करें. गरमा गरम अचारी आलू को पराठों, पूरी या रोटी के साथ सर्व करें.
- अचारी फ्लेवर के लिए आप रेडीमेड आचार का मसाला भी डाल सकते हैं.
- सरसों का तेल इस्तेमाल करेंगे तो स्वाद और भी बढ़ जाएगा.
- हरी मिर्च की जगह लाल सूखी मिर्च का तड़का भी डाला जा सकता है.
- उबले आलू को ज्यादा न पकाएं वरना टूटकर सब्जी गाढ़ी हो जाएगी.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-achari-aloo-at-home-in-15-minute-quick-spicy-tangy-aloo-recipe-dhaba-style-achari-aloo-ws-kl-9621139.html