पांच अलग फ्लेवर में तैयार करें भुट्टा
शेफ पंकज भदौरिया कहती हैं कि इन सभी पांच तरह के भुट्टों का फ्लेवर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. पहले मकई के भुट्टों को उबाला जाता है और फिर अलग-अलग मेरिनेड लगाकर ग्रिल किया जाता है या फिर सिर्फ ब्रश करके खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं स्वीट कॉर्न की ये पांच रेसिपीज के बारे में.
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 5-6 मिनट
सर्विंग: 1
1 उबला हुआ भुट्टा
¼ कप हंग कर्ड (टंगा दही)
1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
¼ छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
¼ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच बेसन
स्वादानुसार नमक
2. गार्लिक बटर कॉर्न
पकाने का समय: 5-6 मिनट
सर्विंग: 1
गार्लिक बटर कॉर्न सामग्री
1 उबला हुआ भुट्टा
¼ मक्खन
1 छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
रेड चिली फ्लेक्स
ऑरेगैनो
फ्राइड गार्लिक (तला हुआ लहसुन)
कटा हुआ पार्सले
नमक
विधि- सामग्री में मक्खन, लहसुन पाउडर, कटा पार्सले, नमक एक बाउल में डालकर मिक्स करें. अब उबले हुए भुट्टे पर इस मसाले को अच्छी तरह से लगा दें. इसे गैस पर ग्रिल कर लें. ऑरेगैनो, फ्राइड गार्लिक, चिली फ्लेक्स ऊपर से डालकर सर्व करें.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-sweet-corn-in-5-unique-different-flavor-at-home-very-tasty-tandoori-garlic-butter-to-honey-and-bbq-corn-bhutte-ki-five-recipe-in-hindi-ws-kl-9619908.html