Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

Navratri 2025: नवरात्रि में इन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे बिगड़े काम! जानें अपना भाग्य


Last Updated:

Navratri 2025 Horoscope: मां शक्ति की भक्ति और सेवा से जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बिजनेस में विदेश से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.(रिपोर्ट: शुभम/उज्जैन)

नवरात्रि

हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन सबसे पवित्र दिनों में गिने जाते हैं. नवरात्रि में माता दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती हैं.

navratri

यह पर्व पूर्णतया जगत की देवी मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर देवी मां और उनके 9 रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही उनके निमित्त 9 दिनों तक व्रत रखा जाता है. मां दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं.

Chaitra Navratri 2025 Upay

उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इस बार की शारदीय नवरात्रि में तीन राशि के जातकों पर मां दुर्गा की असीम कृपा बरसने वाली है. उनकी कृपा से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

अष्टमी

वैदिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है और नवमी तिथि को समाप्‍त होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी.

फाइल 

22 सितंबर को ही कलश स्‍थापना की जाएगी. फिर 30 सितंबर को महाअष्‍टमी, एक अक्‍टूबर को महानवमी और दो अक्‍टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. दो अक्‍टूबर को ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है.

वृषभ- इस राशि के जातकों को शारदीय नवरात्रि के दौरान देवी मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. माता रानी की कृपा से लंबे समय से रुकी हुईं मनोकामना पूरी होगी. आपको विभिन्न माध्यमों से धन लाभ होगा. साथ ही मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. आपको कई अवसरों पर नेतृत्व और न्याय करने का भी अवसर मिलेगा.

तुला- इस राशि के जातकों के लिए मां दुर्गा का आगमन काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. आप देवी की शरण और चरण में अपने आपको समर्पित करेंगे. मां दुर्गा की भक्ति और सेवा से जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. व्यापार में विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

धनु राशि

धनु- इस राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय विशेष लाभदायक रहने वाला है. मेहनत का फल प्राप्त होगा, जिससे करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक लाभ हो सकता है. समाज में मान-समान बढ़ेगा. इतना ही नहीं, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में इन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे बिगड़े काम!जानें अपना भाग्य

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img