Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

kitchen vastu tips in hindi Do not keep namak and lal mirch at same place in kitchen | क्या आप भी किचन में नमक और मिर्च एक ही जगह रखते हैं, खुद ही खोद रहे हैं गड्ढा, तुरंत करें यह काम


Last Updated:

Vastu Tips For Kitchen : किचन घर की मुख्य ऊर्जा केंद्र होता है और सभी को इसी स्थान से ऊर्जा मिलती है. किचन में कौन सी चीजें नहीं होनी चाहिए? कौन सी चीजें अशुभता का कारण बनती हैं? वास्तु शास्त्र के माध्यम से जानते हैं कि किचन में कौन सा मसाला कहां होना चाहिए, आइए जानते हैं. अगर आप वास्तु शास्त्र द्वारा सुझाए गए कुछ जरूरी नियमों का पालन करें, तो घर में खुशियां बनी रहेंगी.

क्या आप भी किचन में नमक और मिर्च एक ही जगह रखते हैं, खुद ही खोद रहे हैं गड्ढा
Vastu Remedy Products For Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है और इसी स्थान से पूरे घर को ऊर्जा मिलती है. इसलिए किचन को घर का दिल भी कहा जाता है. माना जाता है कि किचन जैसा होता है, वैसा ही प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. साफ सथुरा किचन रहने से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और अगर किचन गंदा है तो घर के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कई बार जाने अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो घर के सदस्यों की पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ को बुरी तरह प्रभावित करती हैं. जैसे किचन में एक जगह नमक और मिर्च नहीं होना चाहिए. आइए वास्तु के माध्यम से जानते हैं किचन में नमक और मिर्च कहां होना चाहिए…

नमक रखने के वास्तु नियम
नमक रखने के मामले में वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है. नमक का उचित भंडारण घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करता है. नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. हालांकि, लोहा, प्लास्टिक या अन्य धातु के बर्तन में नमक रखना अशुभ होता है. ऐसा करने से परिवार में परेशानियां और आर्थिक तंगी आ सकती है.

भूलकर भी ऐसे ना दें नमक
पड़ोसियों को सीधे हाथ से नमक भूलकर भी नहीं देना चाहिए. इसे किसी बर्तन में ही देना चाहिए. वास्तु के अनुसार, किसी और के घर से नमक लेने से दरिद्रता आती है. साथ ही ध्यान रखें कि नमक का बर्तन कभी भी खाली ना रखें, जब भी नमक खत्म को आए, उससे पहले ही मंगा लें. साथ ही नमक के डिब्बे को हमेशा शुक्रवार के दिन ही भरें, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.

नमक, चीनी और मिर्च एक साथ ना रखें
वास्तु शास्त्र कहता है कि किचन में नमक, चीनी और मिर्च एक साथ रखने से परिवार में कलह और झगड़े हो सकते हैं. इन तीनों को अलग-अलग बर्तनों में ही रखना चाहिए. नमक, मिर्च और चीनी एक ही बर्तन में रखने से दरिद्रता आती है और घर के सदस्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. ज्यादातर घरों में नमक और मिर्च एक डिब्बे में रखे रहते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. हमेशा ध्यान रखें कि नमक, मिर्च और चीनों तीनों अलग अलग डिब्बे में हों. परिवार में सुख-शांति के लिए वास्तु के इस नियम का पालन अवश्य करें.

किचन में ऐसे रखें हल्दी
हल्दी सिर्फ खाना पकाने की सामग्री नहीं है, यह घर में शुभता, उन्नति और शांति का प्रतीक है. इसलिए हल्दी के बर्तन को विशेष महत्व देना चाहिए. नमक के बर्तन की तरह, हल्दी के बर्तन को भी कभी खाली नहीं रखना चाहिए. हल्दी के बर्तन में एक सिक्का और तीन लौंग रखने से बहुत लाभ होता है. वास्तु के अनुसार, हल्दी गुरु ग्रह का प्रतीक है, सिक्का देवी लक्ष्मी का और लौंग धन का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि अगर इन तीनों को एक जगह रखा जाए, तो घर में धन और सुख की कभी कमी नहीं होती.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

क्या आप भी किचन में नमक और मिर्च एक ही जगह रखते हैं, खुद ही खोद रहे हैं गड्ढा

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img