Monday, December 8, 2025
25 C
Surat

Baghpat News : रावण दहन का नाम सुनते ही फूट पड़ते हैं लोग, पूरा गांव लंका पति का भक्त, ऐसा क्यों? जानें सीक्रेट


Last Updated:

Mansa Devi Temple : रावण दहन का नाम सुनते यहां लोग गुस्से से लाल हो जाते हैं. इस गांव में रावण के पुतले का कभी दहन नहीं हुआ. रावण का यूपी के इस गांव से खास कनेक्शन है. बहुत पहले की बात, लोग आज भी दोहराते हैं.

बागपत. यहां की कहानी अजब गजब है. लोग राम को पूजते हैं, लेकिन ये लोग रावण पर फिदा है. बागपत के बड़ागांव में लोग रावण दहन का नाम सुनते ही आक्रोशित हो जाते हैं. यहां लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं. इस गांव में रावण के पुतले का दहन नहीं होता. कभी लंका पति इस गांव में आया था, तब यहां पर मनसा देवी मंदिर की स्थापना हुई. तभी से लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं. इस मंदिर में लोग देश-विदेश से पूजा अर्चना के लिए आते हैं.

इतनी आबादी के बीच 

बागपत के जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बड़ा गांव स्थित है. इस गांव की आबादी 5 हजार से अधिक है. इस गांव में प्राचीन काल का मनसा देवी मंदिर है. मान्यता है कि रावण शक्ति के रूप में मां मनसा देवी को हिमालय पर्वत से लेकर लंका के लिए निकला था. जब वह बागपत के बड़ागांव पहुंचा तो लघु शंका के लिए रुका और शक्ति के रूप में माता को एक ग्वाले को दे दिया. रावण को वरदान था कि शक्ति के रूप में माता को वह हिमालय पर्वत से श्रीलंका तक लेकर जा सकता है, लेकिन अगर कहीं रास्ते में उन्हें नीचे रखा तो वहीं स्थापना करनी होगी.

ग्वाले ने बिगाड़ी बात

जब रावण लघु शंका के बाद पहुंचा तो ग्वाले ने शक्ति के रूप में माता को नीचे रख दिया था. मजबूर होकर रावण ने यहां पर इस मंदिर की स्थापना कराई. आज यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. इस मंदिर में सालाना लाखों की संख्या में भक्त पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं. इस मंदिर में मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है. इस मंदिर को लेकर विशेष मान्यता है. गांव का इतिहास भी इसी मंदिर से जुड़ा है. रावण को लोग यहां अपना पूर्वज मानते हैं और उसके पुतले का दहन नहीं होने देते हैं.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रावण दहन का नाम सुनते ही फूट पड़ते हैं लोग, पूरा गांव लंका पति का भक्त

Hot this week

Topics

Jamshedpur Anil Ji three dal pakode win hearts in Bistupur

Last Updated:December 08, 2025, 18:29 ISTJamshedpur Famous Pakora:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img