Vastu For Marriage Issues: आजकल रिश्तों की सबसे बड़ी चुनौती है भरोसे की कमी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर. कई बार लोग इसे केवल लाइफस्टाइल या सोच से जोड़ते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से घर की एनर्जी भी इसमें बड़ी भूमिका निभाती है, अगर आपके घर में बार-बार रिश्तों में तनाव हो रहा है या पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं, तो इसका कारण सिर्फ आपसी बातचीत की कमी नहीं बल्कि घर का एनर्जी बैलेंस भी हो सकता है. वास्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर घर के नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट हिस्से में फायर एलिमेंट मौजूद हो, तो इससे रिश्तों में धोखा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी स्थितियां पनप सकती हैं. आइए विस्तार से समझते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट और रिश्तों पर असर
वास्तु के अनुसार नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट दिशा का सीधा संबंध रिश्तों और उनकी स्थिरता से है, अगर इस हिस्से में एनर्जी असंतुलित हो जाए, तो पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ने लगती है. यहां पर फायर एलिमेंट का होना रिश्तों के लिए खतरनाक माना गया है. इसका असर धीरे-धीरे ऐसा माहौल बनाता है कि परिवार के किसी सदस्य का ध्यान बाहर की तरफ खिंचने लगता है.
फायर एलिमेंट किन चीजों से बनता है
फायर एलिमेंट सिर्फ आग जलाने वाली चीजें ही नहीं बल्कि उससे जुड़ी हर वस्तु होती है.
-गैस स्टोव
-माइक्रोवेव
-मोमबत्ती और उसका स्टैंड (चाहे जली हो या बिना जली)
-अगरबत्ती
-लाइटर या सजावटी कैंडल
अगर इनमें से कोई भी वस्तु घर के नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट हिस्से में रखी हो, तो ये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या रिश्तों में बेवजह तनाव पैदा कर सकती है.
क्यों बढ़ता है अफेयर का खतरा
फायर एलिमेंट वहां मौजूद पॉजिटिव एनर्जी को जलाकर नेगेटिव एनर्जी को सक्रिय कर देता है. जब ये नेगेटिव एनर्जी रिश्तों पर असर डालती है, तो घर के सदस्य का मन बाहर भटकने लगता है. धीरे-धीरे यह स्थिति एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का कारण बन जाती है.
बचाव के उपाय
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट दिशा में फायर एलिमेंट है, तो तुरंत इसे बदल दें.
1. मोमबत्ती या उसका स्टैंड घर के किसी और हिस्से में रखें.
2. माइक्रोवेव और गैस स्टोव किचन में ही रहें, नॉर्थ-नॉर्थ वेस्ट में न हों.
3. इस दिशा में वॉटर एलिमेंट से जुड़ी चीजें रखें, जैसे पानी से भरी ग्लास बॉटल, नीला रंग, या छोटा सा फिश एक्वेरियम.