Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

रायपुर: ललिता साहू के छत्तीसगढ़ी पराठे हुए लोकप्रिय


Last Updated:

Food News: साहू पराठा सेंटर पर हर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. ललिता सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पराठा और चीला बनाकर परोसती हैं. उनकी माता मंगलीन साहू भी इस व्यवसाय में उनका पूरा साथ देती हैं. ग्राहकों के लिए खास ऑफर में चीला 30 रुपए में दो पीस, आलू पराठा 50 रुपए में दो पीस और सादा पराठा 40 रुपए में दो पीस मिलते हैं.

रायपुर : राजधानी के भांठागांव चौक से बस स्टैंड की ओर जाते समय रावणभांठा मुड़ने से पहले एक लाल रंग का आकर्षक स्टॉल नजर आता है, जिसका नाम है साहू पराठा सेंटर,  यह पराठा सेंटर मां-बेटी द्वारा चलाया जाता है और आज रायपुर में अपनी खास पहचान बना चुका है.

पराठा सेंटर की संचालिका ललिता साहू ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले इस कारोबार की शुरुआत की थी. ललिता साहू का सपना था कि वे नौकरी करके दूसरों के लिए काम न करें, बल्कि खुद का व्यवसाय शुरू करें. यही सोच उनके साहू पराठा सेंटर खोलने की प्रेरणा बनी. आज यह सेंटर स्वाद के प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया है

ललिता साहू ने बताया कि साहू पराठा सेंटर में ग्राहकों को हमेशा गरमागरम पराठा, आलू पराठा, चीला जैसे खास छत्तीसगढ़ी नाश्ते के आइटम उपलब्ध रहते हैं. ये पराठे खास तौर पर रायपुर के लोग नाश्ते में बड़ी पसंदीदा व्यंजन के रूप में खाते हैं. ललिता बताती हैं की हम हमेशा ताजा सामग्री का उपयोग करते हैं. हमारे पराठे में छत्तीसगढ़ी स्वाद की खुशबू रहती है, जो ग्राहकों को बार-बार आने पर मजबूर कर देती है.

साहू पराठा सेंटर पर हर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. ललिता सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पराठा और चीला बनाकर परोसती हैं. उनकी माता मंगलीन साहू भी इस व्यवसाय में उनका पूरा साथ देती हैं. ग्राहकों के लिए खास ऑफर में चीला 30 रुपए में दो पीस, आलू पराठा 50 रुपए में दो पीस और सादा पराठा 40 रुपए में दो पीस मिलते हैं. वहीं, सिंगल आलू पराठा का दाम 30 रुपए रखा गया है. खास बात यह है कि इन पराठों का स्वाद दुगुना हो जाता है, जब साथ में टमाटर की चटनी, आलू मटर की सब्जी और आम का आचार भी परोसा जाता है. यही विशेषता है, जिसने साहू पराठा सेंटर को स्थानीय लोगों में खास बना दिया है.

ललिता साहू का कहना है कि लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया से उन्हें लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है. हम हर ग्राहक को प्यार और ताजगी के साथ पराठा परोसते हैं. यही कारण है कि हमारे पास रोजाना सुबह से ही लोगों की भीड़ रहती है  खासकर विद्यार्थी, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और घर के बुजुर्ग लोग नियमित रूप से आते हैं.

authorimg

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रायपुर में पराठा के लिए मशहूर मा-बेटी की जोड़ी, भूल नहीं पाएंगे लजीज स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-mother-daughter-make-special-parathas-taste-delicious-very-famous-local18-ws-l-9627958.html

Hot this week

Health Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्तों के फायदे और उपयोग

Last Updated:September 24, 2025, 13:42 ISTPeepal Leaves Benefits:...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...

Topics

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img