Last Updated:
Health Tips: दिल्ली और हरियाणा में हैंड एंड फुट एंड माउथ डिजीज तेजी से फैल रही है. यह बिमारी खासकर 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में ले रही है. ऐसे में डॉ. नीरज गुप्ता ने इस बीमारी के बचाव पर कुछ टिप्स दिया है.
पिछले दिनों दिल्ली के शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बीमारी पर एक गाइडलाइंस भी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर बच्चों में बुखार, हाथ-पैर में चकत्ते, मुंह में छाले, गले में खराश या चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखें तो अभिभावक सावधानी बरतें और बच्चे को स्कूल ना भेजें. लगातार फैलती इस बीमारी में कैसे रहें सावधान यही जानने के लिए जब Bharat.one की टीम दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. नीरज गुप्ता के पास पहुंची. जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमुख एलर्जी विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ हैं और आईएपी एलर्जी चैप्टर के चेयरपर्सन हैं, तो उन्होंने इसकी पूरी जानकारी साझा की.
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि उनके पास पिछले 2 महीने में लगातार ओपीडी में 10 से 12 मामले इस बीमारी के आए हैं. जैसा कि इसका नाम हैंड एंड फुट एंड माउथ डिजीज है. वैसे ही यह बीमारी है. यानी यह बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में ले रही है और इसमें शुरुआती लक्षण तेज बुखार आना और उसके साथ बच्चों के मुंह, हाथ और पैरों में छाले निकल आते हैं.
लक्षण दिखते ही बच्चे को करें आइसोलेट
उसके कपड़े और उसकी टॉयलेट एकदम अलग कर दें. क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से फैलती है, तो बच्चे को दूसरों से जितना अलग रखेंगे उतना ही दूसरी कोई बीमारी नहीं होगी. बच्चा भी उतनी जल्दी ठीक हो जाएगा. ऐसे में बच्चों को अक्सर बुखार के साथ-साथ उल्टियां भी होती हैं. इसीलिए माता-पिता बहुत ध्यान रखें और बच्चे को कम से कम ठीक होने के बाद ही कहीं बाहर भेजें.

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-hand-and-foot-and-mouth-disease-cases-reported-in-delhi-haryana-local18-ws-kl-9627904.html