Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

बच्चों में तेजी से फैल रही हैंड, फुट और माउथ बीमारी: लक्षण व बचाव


Last Updated:

Health Tips: दिल्ली और हरियाणा में हैंड एंड फुट एंड माउथ डिजीज तेजी से फैल रही है. यह बिमारी खासकर 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में ले रही है. ऐसे में डॉ. नीरज गुप्ता ने इस बीमारी के बचाव पर कुछ टिप्स दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर हरियाणा तक बच्चों में एक बीमारी तेजी से फैल रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस बीमारी की कोई दवा अब तक मार्केट में उपलब्ध नहीं है. सिर्फ बचाव और सावधानी से ही आप अपने बच्चों को इसकी चपेट में आने से बचा सकते हैं. दरअसल, इस बीमारी का नाम हैंड एंड फुट एंड माउथ डिजीज है, जो 10 साल से कम उम्र के बच्चों में तेजी से फैल रही है.

पिछले दिनों दिल्ली के शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बीमारी पर एक गाइडलाइंस भी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर बच्चों में बुखार, हाथ-पैर में चकत्ते, मुंह में छाले, गले में खराश या चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखें तो अभिभावक सावधानी बरतें और बच्चे को स्कूल ना भेजें. लगातार फैलती इस बीमारी में कैसे रहें सावधान यही जानने के लिए जब Bharat.one की टीम दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. नीरज गुप्ता के पास पहुंची. जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमुख एलर्जी विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ हैं और आईएपी एलर्जी चैप्टर के चेयरपर्सन हैं, तो उन्होंने इसकी पूरी जानकारी साझा की.

इस बीमारी की बाजार में नहीं है दवा

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि उनके पास पिछले 2 महीने में लगातार ओपीडी में 10 से 12 मामले इस बीमारी के आए हैं. जैसा कि इसका नाम हैंड एंड फुट एंड माउथ डिजीज है. वैसे ही यह बीमारी है. यानी यह बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में ले रही है और इसमें शुरुआती लक्षण तेज बुखार आना और उसके साथ बच्चों के मुंह, हाथ और पैरों में छाले निकल आते हैं.

कई बार यह छाले बेहद दर्दनाक हो जाते हैं और इसमें खुजली भी होती है. जिस वजह से बच्चों को बहुत तकलीफ होती है. बच्चे कुछ खा पी भी नहीं पाते हैं. क्योंकि उनके मुंह के अंदर भी छाले निकल आते हैं. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से यह बीमारी फैल रही है. अक्सर बारिश में कई तरह के वायरस इनफेक्शन होते हैं. यह भी एक वायरस इनफेक्शन ही है. जो अपने आप 5 से 7 दिन के अंदर ठीक हो जाता है. मार्केट में अभी तक इसकी कोई खास दवा नहीं है. बुखार आने पर सिर्फ बच्चों को बुखार की गोली खिलाई जा सकती है.

लक्षण दिखते ही बच्चे को करें आइसोलेट

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि माता-पिता को इसमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर बच्चे को बुखार आए और उसके मुंह, हाथ और पैरों में छाले नजर आए, तो तुरंत बच्चों को आइसोलेट कर दें. इसकी साफ सफाई का ध्यान रखें. ऐसे में भूख नहीं लगती है, तो बच्चा जो खाने के लिए मांगे उसे जरूर दें. बाहर का जंक फूड या खुले जूस देने से बचें. खुद घर पर फलों को लेकर आएं. जूस निकालें और बच्चे को घर का खाना ही खिलाएं.

उसके कपड़े और उसकी टॉयलेट एकदम अलग कर दें. क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से फैलती है, तो बच्चे को दूसरों से जितना अलग रखेंगे उतना ही दूसरी कोई बीमारी नहीं होगी. बच्चा भी उतनी जल्दी ठीक हो जाएगा. ऐसे में बच्चों को अक्सर बुखार के साथ-साथ उल्टियां भी होती हैं. इसीलिए माता-पिता बहुत ध्यान रखें और बच्चे को कम से कम ठीक होने के बाद ही कहीं बाहर भेजें.

authorimg

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली के बच्चों पर संकट! कोविड से भी खतरनाक फैली ये बीमारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-hand-and-foot-and-mouth-disease-cases-reported-in-delhi-haryana-local18-ws-kl-9627904.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img