Last Updated:
shisham ke fayde: शीशम का पेड़ देश भर के कोने-कोने में मिल जाता है. शीशम की लकड़ी का प्रयोग इमारती लकड़ी के रूप में किया जाता है. यह एक मजबूत और आकर्षक लकड़ी होती है. वहीं इसके पेड़ में औषधि गुण भरपूर होते हैं. ये तमाम बीमारियों को ठीक करने में भी काम आता है. आइये आपको बताते हैं इसके अन्य उपयोग और फायदों के बारे में…

शीशम का वृक्ष सेहत के लिए फायदेमंद है और आयुर्वेद में इसका महत्वपूर्ण स्थान है. इसके पत्ते, छाल, जड़ और बीज का उपयोग पाचन सुधारने, त्वचा रोगों का इलाज करने, एनीमिया ठीक करने और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने जैसे विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के लिए किया जाता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. गीतिका शर्मा ने बताया कि शीशम का वृक्ष और उसकी पत्तियां पाचन तंत्र को सुधारने में सहायक होती है. जिससे पेट की जलन, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है. इसका काढ़ा पीने या पत्तियों का रस लेने से पाचन शक्ति बढ़ती है और पेट संबंधी समस्याएं कम होती हैं.

शीशम का वृक्ष कई तरह के मुंह के रोगों में फायदेमंद है क्योंकि इसके पत्तों में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ते हैं और मसूड़ों की सूजन, मुंह के छालों और सांसों की बदबू जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है.

शीशम का पेड़ एनीमिया (शरीर में खून की कमी) में सहायक माना जाता है. शीशम के पत्तों का रस या शर्बत आयरन की पूर्ति करता है और रेड ब्लड सेल्स की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है. जिससे शरीर की थकान और कमजोरी कम होती है.

शीशम का वृक्ष रक्त संचार के लिए फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसके पत्ते के रस को दही और चीनी के साथ मिलाकर सेवन करने से रक्त संचार ठीक होता है और इसके चूर्ण या शर्बत से रक्त विकारों को ठीक किया जा सकता है. जिससे रक्त साफ होता है.

शीशम का वृक्ष त्वचा रोगों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें रोगाणुरोधी और सूजनरोधी गुण होते हैं. शीशम के पत्तों का लेप एक्जिमा, मुंहासे और चकत्ते जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं में जलन कम करता है और घावों को भरने में मदद करता है. इसके पत्तों का काढ़ा फोड़े-फुंसियों में फायदेमंद होता है.

शीशम का पेड़ इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) को मजबूत करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो शरीर को संक्रमण से बचाने में सहायक होते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-shisham-can-cure-allergies-itching-stomach-irritation-shisham-ke-fayde-local18-9628531.html