Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

surya grahan 2025 negative effects | solar eclipse 21 September numerology horoscope prediction | सूर्य ग्रहण का मूलांक पर नकारात्मक प्रभाव


Last Updated:

Surya Grahan 2025 Negative Effects: 21 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. अंक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन 5 मूलांक वाले लोगों को सावधान रहना होगा. उन लोगों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव होगा. उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव.

21 सितंबर को सूर्य ग्रहण, ये 5 मूलांक वाले रहें सतर्क! चोट और खराब सेहत का डर
Surya Grahan 2025 Negative Effects:  इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर दिन रविवार को लगने वाला है. य​ह​ एक आंशिक सूर्य ग्रहण है, जो रात 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा और अगले दिन 22 सितंबर को तड़के 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या की रात लगेगा. अंक ज्योतिष के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण के दिन 5 मूलांक वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. इन लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इन लोगों को चोट लगने की आशंका है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव.

सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव

मूलांक 2: सूर्य ग्रहण के दिन मूलांक 2 वालों की मानसिक शांति भंग हो सकती है. करियर में परेशानी आ सकती है, बॉस से टेंशन मिल सकती है. इस दिन आपको बॉस से विवाद नहीं करना चाहिए, यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. कार्यालय के अलावा और जगहों पर भी इस दिन आप वाद विवाद से दूर रहें तो अच्छा रहेगा.

मूलांक 3: सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव मूलांक 3 वाले जातकों पर भी पड़ने की आशंका है. इस दिन आपकी सेहत खराब हो सकती है. पेट की पुरानी बीमारी या पेट में दर्द की समस्या से परेशान होंगे. इससे घरवालों की टेंशन भी बढ़ सकती है. इस दिन आप कोई धन निवेश न करें. धन हानि होने की आशंका है.

मूलांक 6: सूर्य ग्रहण का दिन मूलांक 6 वालों के लिए चितांओं और तनाव से भरा हो सकता है. इस दिन आपके मन में अनचाहा डर सताएगा. अनजाने लोगों से मिलने में डर लगेगा. उन से दोस्ती करना आपके लिए चिंताओं को बढ़ाने वाला हो सकता है. इस दिन आपमें एनर्जी की काफी कमी होगी. आपको थकान महसूस होगा. आप घर में आराम करना पसंद करेंगे. इस दिन किसी डील को फाइनल करने से बचें.

मूलांक 8: सूर्य ग्रहण वाले दिन मूलांक 8 वालों का मन खिन्न रहेगा. आप कुछ बातों को लेकर नाखुश रहेंगे क्योंकि वे आपके मन के मुताबिक नहीं होंगी. इस दिन आपका फिजूलखर्च बढ़ सकता है, इससे बचत प्रभावित होगा. सूर्य ग्रहण पर आपके अंदर भी एनर्जी की कमी महसूस होगी. आप मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. इस दिन योग और ध्यान करेंगे तो लाभ होगा.

मूलांक 9: सूर्य ग्रहण के अवसर पर मूलांक 9 वाले लोगों के मन में किसी बात को लेकर दुख हो सकता है. मन में ग्लानि की भावना होगी. किसी गलती पर पछतावा हो सकता है. इस दिन आप कोई बड़े फैसले न करें और किसी से विवाद न करें. आपको अकेलापन फील होगा. यदि वाहन चलाते हैं तो सावधान रहें, चोट लगने की आशंका है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

21 सितंबर को सूर्य ग्रहण, ये 5 मूलांक वाले रहें सतर्क! चोट और खराब सेहत का डर

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img