Last Updated:
Benefits of Methi Water: मेथी का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रोज सुबह खाली पेट मेथी वॉटर पीने से पेट की सेहत दुरुस्त हो सकती है और पेट की कई समस्याओं से राहत मिलती है. यह पानी बॉडी डिटॉक्स भी करता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेथी पानी का सेवन सुबह खाली पेट किया जाए, तो इससे पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है. मेथी पानी में मौजूद फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की एसिडिटी, ब्लोटिंग और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. यह एक प्राकृतिक एंटासिड के रूप में काम करता है और एसिड रिफ्लक्स को कम करता है. रोजाना खाली पेट यह पानी पीने से आंतों की सफाई होती है और पाचन एंजाइम्स की सक्रियता बढ़ती है. मेथी पानी पीने से खाना अच्छी तरह पचता है. भिगोई हुई मेथी के बीज नेचुरल लैक्सेटिव के रूप में काम करते हैं और कब्ज के मरीजों का पेट साफ करने में मदद करते हैं.
मेथी पानी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे त्वचा यंग दिखती है. यह हेयरफॉल को रोकता है और डैंड्रफ को कम करता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है. महिलाओं में यह हार्मोनल असंतुलन को भी ठीक करता है, जो त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. मेथी पानी कोलेस्ट्रॉल स्तर को कम करता है. इसमें पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं. खाली पेट पीने से यह सूजन को कम करता है और हार्ट की धमनियों को साफ रखता है, जिससे दिल के दौरे का खतरा कम होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-surprising-benefits-of-drinking-fenugreek-water-empty-stomach-methi-ka-pani-peene-ke-fayde-ws-el-9630543.html