Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Apple vs Orange Which is Better for Health | सेब और संतरा में कौन सा फल ज्यादा फायदेमंद


Last Updated:

Apple vs Orange Nutrition: सेब और संतरा दोनों ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए संतरा ज्यादा बेहतर होता है, जबकि दिल की सेहत के लिए सेब को अच्छा माना जाता है. दोनों का सेवन करना अत्यंत लाभकारी है.

सेहत के लिए सेब ज्यादा बेहतर या संतरा? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये फैक्टसेब और संतरा दोनों सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं.
Is Apple Better Than Orange: सेब और संतरा का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये दोनों ही फल स्वाद में जबरदस्त होते हैं और इनमें पोषक तत्वों का भंडार होता है. अक्सर लोग इन दोनों फलों की तुलना करते हैं, लेकिन यह फैसला करना मुश्किल होता है कि कौन सा फल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सेब और संतरा के पोषण में कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं. एक मध्यम सेब में लगभग 95 कैलोरी, 25 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 4.4 ग्राम फाइबर होता है, जबकि एक मध्यम संतरे में 65 कैलोरी, 16.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2.8 ग्राम फाइबर पाया जाता है. सेब में फाइबर ज्यादा होता है, जो पाचन के लिए अच्छा है, जबकि संतरा कैलोरी में कम और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है.

सेब में क्वेरसेटिन नामक एक महत्वपूर्ण फ्लेवोनॉइड होता है, जो कैंसर से बचाव में मदद करता है. संतरा बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और जवान रखता है. सेब का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने की वजह से यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. अध्ययन बताते हैं कि रोजाना एक सेब खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 28% तक कम हो सकता है. सेब फाइबर का अच्छा स्रोत है, जो पाचन में सुधार करता है और दिल की सेहत को स्वस्थ रखता है. सेब वजन कम करने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद पेक्टिन नामक फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. सेब में पॉलीफेनॉल्स होते हैं, जो हार्ट डिजीज, अल्जाइमर, पार्किंसन, अस्थमा और कुछ कैंसर से बचाव करते हैं.

संतरा विटामिन C का पावरहाउस है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. यह नर्वस सिस्टम और खून बनाने वाले अंगों के लिए जरूरी बी विटामिन्स जैसे थायमिन और फोलेट भी प्रदान करता है. संतरा किडनी स्टोन, हाई ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस और कुछ कैंसर से बचाव करता है. इसके अलावा पोटैशियम की मात्रा से यह ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज और युवा बनाए रखता है. सेब और संतरा दोनों अपने-अपने तरीके से सेहत के लिए फायदेमंद हैं. अगर आप ज्यादा फाइबर और वजन नियंत्रण चाहते हैं तो सेब बेहतर विकल्प है, जबकि विटामिन सी और इम्यूनिटी के लिए संतरा ज्यादा उपयोगी है. कुल मिलाकर दोनों फलों को अपनी डाइट में शामिल करना सबसे अच्छा है, क्योंकि इससे आपको दोनों के पोषण लाभ मिलेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत के लिए सेब ज्यादा बेहतर या संतरा? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये फैक्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-apple-vs-orange-which-is-better-for-health-90-percent-people-do-not-know-these-interesting-facts-ws-el-9630726.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img