Last Updated:
High Uric Acid Problem: यूरिक एसिड बढ़ जाए, तो यह दर्दनाक स्थिति पैदा कर सकता है. डॉक्टर्स की मानें तो पुरुषों को यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह हॉर्मोनल डिफरेंस होता है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरेमैन डॉ. अमरेंद्र पाठक ने Bharat.one को बताया कि पुरुषों का यूरिक एसिड लेवल नेचुरल तरीके से महिलाओं से ज्यादा होता है. इसके अलावा पुरुषों को हाई यूरिक एसिड होने का खतरा भी ज्यादा होता है. इसकी वजह पुरुष और महिलाओं के शरीर का हार्मोनल डिफरेंस है. पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन ज्यादा होता है, जो यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है. जबकि महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन होता है, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है. हालांकि महिला और पुरुष दोनों को हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है.
डॉक्टर की मानें तो यूरिक एसिड का लेवल ब्लड टेस्ट में पता चल जाता है. अगर किसी का यूरिक एसिड लेवल ज्यादा है, तो वे नॉनवेज फूड्स से दूरी बनाएं, शराब कम पिएं और शुगरी ड्रिंक्स का सेवन भी कम ही करें. इसके अलावा हाई यूरिक से निजात पाने के लिए रोज 8 से 10 गिलास पानी पिएं और वजन को कंट्रोल करें. मोटापा भी यूरिक एसिड बढ़ा सकता है. अगर यूरोलॉजिस्ट सुझाव दें, तो यूरिक एसिड कम करने वाली दवाएं भी ली जा सकती हैं.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-men-or-women-who-is-at-higher-risk-of-uric-acid-problem-uric-acid-ka-risk-kise-jyada-hota-hai-ws-el-9629757.html