हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो केले के छिलके में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6, विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और मैग्नीशियम जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत बनाने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा केले के छिलके में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स शरीर को हानिकारक तत्वों से बचाने में भी सहायक होते हैं. केले के छिलके में मौजूद घुलनशील फाइबर ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने देता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिल सकता है.
केले के छिलके में मौजूद पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. यह छिलका चेहरे पर रगड़ने से मुंहासे, झाइयां और दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं. बालों में छिलके का पेस्ट लगाने से रूसी और बालों का झड़ना कम हो सकता है. केले के छिलके को सीधे न खाएं. इसे साफ धोकर कुछ मिनट उबाल लें या भाप में पका लें. इसके बाद आप इसे स्मूदी, चाय या सब्जी में मिला सकते हैं. दक्षिण भारत में तो केले के छिलके की चटनी भी बनाई जाती है. इसका स्वाद हल्का कड़वा हो सकता है, इसलिए नींबू, दही या मसालों के साथ मिलाकर इसे स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-banana-peel-amazing-benefits-herbal-superfood-for-body-kele-ka-chilka-khane-ke-fayde-ws-el-9633140.html