Last Updated:
neend na aane ki bimari ko kaise theek karen: वर्तमान समय में मरीजों को नींद की गोलियां दी जाती हैं लेकिन, ई.आर. शंकर का कहना है कि यह सिर्फ एक समझौता है. गोली खाने से नींद जबरदस्ती आती है, मगर यह बीमारी का इलाज नहीं बल्कि मैनेजमेंट सिस्टम है.
क्यों नहीं आती नींद?
दुनिया के चर्चित मनोवैज्ञानिक ई.आर. शंकर ने Bharat.one हेल्थ स्पेशल में बताया कि मेडिकल टर्म में इस बीमारी को इंसोम्निया कहते हैं. जब हमारे दिमाग (ब्रेन) की हार्मोनी खत्म हो जाती है, तब उसका सेल्फ रेगुलेटरी मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है. उन्होंने बताया कि दिमाग का पीनियल ग्लैंड सही तरीके से मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज नहीं कर पाता, इसी कारण हमें नींद नहीं आती और हम घंटों परेशान रहते हैं.
वर्तमान समय में मरीजों को नींद की गोलियां दी जाती हैं लेकिन, ई.आर. शंकर का कहना है कि यह सिर्फ एक समझौता है. गोली खाने से नींद जबरदस्ती आती है, मगर यह बीमारी का इलाज नहीं बल्कि मैनेजमेंट सिस्टम है.
असली इलाज: रिवर्ट सिग्नल थेरेपी
ई.आर. शंकर के मुताबिक इस समस्या का एकमात्र सफल इलाज रिवर्ट सिग्नल थेरेपी है. उन्होंने दावा किया कि जैसे ही ब्रेन को हार्मनी में लाया जाता है और न्यूरो सेंसिटिविटी को अल्टर किया जाता है वैसे ही ब्रेन का सेल्फ रेगुलेटरी सिस्टम सक्रिय हो जाता है. इससे पीनियल ग्लैंड की एक्टिविटी सुधरती है और नींद सही मात्रा में आने लगती है.
दुनिया भर में मान्यता
ई.आर. शंकर की इस थ्योरी का जिक्र उनकी किताबों में भी है, जिन्हें दुनिया के 150 देशों में पढ़ाया और पढ़ा जा रहा है. उनका कहना है कि सही थेरेपी से न सिर्फ अनिद्रा ठीक हो सकती है बल्कि दिमाग की इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी भी बेहतर होती है. अगर आपको भी नींद नहीं आती तो सिर्फ नींद की गोली पर निर्भर न रहें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीवनशैली और सही थेरेपी अपनाकर इस समस्या से स्थायी राहत पाई जा सकती है.

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-insomnia-disorder-treatment-neend-na-aane-ki-bimari-ka-reason-kya-kahate-hain-kaise-theek-karen-ilaj-local18-ws-l-9635799.html