किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी
-2 कप तैयार डोसा बैटर (बाज़ार वाला या घर का बना)
-2 उबले हुए आलू, अच्छे से मैश किए हुए
-1 बारीक कटा प्याज
-1 बारीक कटा टमाटर
-1 बारीक कटी हरी मिर्च
-1/4 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
-1/4 कप कद्दूकस की हुई गाजर
-2 चम्मच कटा हरा धनिया
-स्वाद के अनुसार नमक
-सेंकने के लिए थोड़ा तेल या घी
3. अब गैस पर एक नॉन-स्टिक तवा या पैन गरम करें. हल्का सा तेल ब्रश करें.
5. अब आलू और सब्जियों का मिश्रण इस बैटर के ऊपर फैलाएं. हल्के हाथों से दबाएं ताकि ये अच्छे से चिपक जाए.
7. दोनों तरफ से अच्छे से सेंकने के बाद गरमा-गरम उत्तपम तैयार है.
इस स्वादिष्ट उत्तपम को आप नारियल की चटनी, मूंगफली की चटनी-या सांभर-के साथ खा सकते हैं. अगर घर में ये चीजें उपलब्ध न हों, तो टोमैटो सॉस-या हरी धनिया-पुदीना की चटनी-भी इसके साथ खूब जमेगी.
क्यों बनाएं ये रेसिपी?
-सुबह जल्दी बन जाती है
-बच्चों को सब्जियां खाने का स्वादिष्ट तरीका
-हेल्दी और पेट भरने वाला
-बचा हुआ डोसा बैटर भी काम में आ जाता है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-quick-and-easy-aloo-uttapam-know-the-step-by-step-recipre-in-hindi-ws-ekl-9636248.html