Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Chitrakoot tourist places। चित्रकूट घूमने की जगहें


Place To Visit In Chitrakoot: भारत की धरती पर ऐसे कई धार्मिक और प्राकृतिक स्थल हैं, जो इंसान को भीतर तक सुकून देते हैं. इनमें से एक नाम है चित्रकूट धाम, जो आध्यात्मिकता और खूबसूरती दोनों का संगम है. यह जगह सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी खास है जो प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं. चित्रकूट विंध्य पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा है और मंदाकिनी नदी इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है. कहा जाता है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल का कुछ हिस्सा यहीं बिताया था, इसी वजह से यह जगह बेहद पवित्र मानी जाती है, अगर आप भी चित्रकूट जाने का मन बना रहे हैं, तो यहां की 5 जगहें जरूर घूमनी चाहिए.

1. रामघाट
चित्रकूट की यात्रा की शुरुआत रामघाट से करना सबसे बेहतर रहेगा. मंदाकिनी नदी के किनारे बसा यह घाट बेहद खूबसूरत और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता वनवास के दौरान यहां स्नान करते थे. शाम के समय होने वाली आरती का नजारा देखने लायक होता है. दीपों की रोशनी और भजन की धुन मन को सुकून देने के साथ एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव कराती है.

यह भी पढ़ें – Aloo Uttapam Recipe: ब्रेड-पराठे को कहें अलविदा, आजमाएं हेल्दी और टेस्टी आलू उत्तपम की आसान रेसिपी

2. गुप्त गोदावरी
रामघाट के बाद अगर आप रहस्यमयी और खूबसूरत जगह देखना चाहते हैं, तो गुप्त गोदावरी जरूर जाएं. यह दो प्राकृतिक गुफाओं का समूह है, जो चित्रकूट से करीब 18 किलोमीटर दूर है. इन गुफाओं में से एक में हमेशा पानी बहता रहता है, लेकिन आज तक कोई यह नहीं जान पाया कि यह पानी कहां से आता है. गुफा के अंदर का ठंडा वातावरण और रहस्यमयी नजारा लोगों को बार-बार यहां आने को मजबूर करता है.

3. हनुमान धारा
जो लोग ऊंचाई और रोमांच पसंद करते हैं, उनके लिए हनुमान धारा बेहतरीन जगह है. यह एक पहाड़ी पर स्थित मंदिर है, जहां तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. मान्यता है कि यहीं पर हनुमान जी ने लंका दहन के बाद अपनी पूंछ की आग बुझाई थी. ऊपर से दिखने वाला दृश्य इतना सुंदर होता है कि आपकी सारी थकान दूर हो जाती है. यहां का वातावरण भक्तों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करता है.

4. सती अनुसुइया मंदिर
अगर आप चित्रकूट गए और सती अनुसुइया मंदिर नहीं देखा, तो यात्रा अधूरी मानी जाएगी. यह मंदिर ऋषि अत्रि और माता अनुसुइया की तपोभूमि है. घने जंगलों के बीच स्थित यह स्थल बेहद शांत और पवित्र है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व लोगों को गहरी भक्ति और शांति का अनुभव कराता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-travel-guide-chitrakoot-tourist-places-to-visit-these-5-pilgrimage-sites-ws-e-9639012.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img