Last Updated:
Hidden waterfalls In Mussoorie: आप मसूरी में भीड़ से दूर नेचर का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो कैंपटी वॉटरफॉल के अलावा इन झरनों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. झड़ीपानी, मॉसी, सैगी और किमाडी जैसे झरने उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो सुकून और शांति की तलाश में आते हैं. यहां आपको न सिर्फ खूबसूरत नजारे मिलेंगे बल्कि भीड़ से भी राहत मिलेगी. तो अगली बार जब भी मसूरी जाएं, इन छिपे हुए झरनों की सैर करना न भूलें.

झड़ीपानी वॉटरफॉल
मसूरी के छिपे हुए झरनों में झड़ीपानी वॉटरफॉल का नाम सबसे पहले आता है. यह झरना मेन रोड से करीब ढाई किलोमीटर दूर है. खास बात यह है कि यहां तक कार पूरी तरह नहीं जाती, आधा रास्ता आपको पैदल चलकर तय करना पड़ता है. रास्ता भले ही थोड़ा कठिन हो, लेकिन वहां पहुंचने के बाद जो सुकून और नेचर का नजारा मिलता है, वो मेहनत पूरी तरह से सफल कर देता है. करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरता पानी और आसपास का हरियाली से भरा नजारा यहां को बेहद खास बनाता है. चूंकि इस जगह को ज्यादा लोग नहीं जानते, इसलिए यहां भीड़-भाड़ लगभग न के बराबर होती है.
मॉसी फॉल्स
अगर आप मसूरी में शांत और दिल को छू लेने वाला झरना देखना चाहते हैं, तो मॉसी फॉल्स पर जरूर जाएं. यह झरना करीब 145 मीटर ऊंचा है और चारों तरफ हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. जब पानी ऊपर से नीचे गिरता है तो चारों तरफ सफेद धुंध जैसा नजारा बन जाता है. यही वजह है कि इसे फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह माना जाता है. इसके अलावा झरने के पास एक शिवलिंग भी है, जो इसकी खूबसूरती और धार्मिक महत्व दोनों को बढ़ाता है. यहां भीड़ बहुत कम होती है, इसलिए आपको शांति और नेचर का असली मजा मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-hidden-and-best-waterfalls-near-mussoorie-visit-these-offbeat-places-ws-ekl-9639172.html