Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Health Tips: महिलाओं के लिए वरदान है ये जड़ी बूटी, गर्भकाल में देता है ये गजब के फायदे! ऐसे बनाकर करें इस्तेमाल


पश्चिम चंपारण: शतावरी का उपयोग प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा में सदियों से होता आ रहा है. यह एक भारतीय जड़ी-बूटी है, जो आमतौर पर हिमालय और उसके तराई क्षेत्रों में मिलती है. स्वाद में हल्की कड़वी तथा मीठी शतावरी का सेवन मुख्य रूप से दूध के साथ चूर्ण के रूप में किया जाता है. यह एक ऐसी जड़ी बूटी है, जिसे पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी अमृत तुल्य बताया गया है. महिलाएं इसका सेवन माहवारी की समस्या के समाधान, हार्मोनल डिसबैलेंस को सही करने, अनिद्रा, शारीरिक कमजोरी और गर्भकाल के दौरान कर सकती है.

पोषक तत्वों का भंडार है शतावरी

शतावरी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन C, विटामिन E, विटामिन K, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, शतावरी में फाइटोएस्ट्रोजेन और एंटीऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. इससे शरीर को ऊर्जा और मानसिक शांति प्रदान होती है.

महिलाओं के लिए है बहुत ही फायदेमंद

पिछले 40 सालों से कार्यरत और वर्तमान में पतंजलि में सेवारत आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि आयुर्वेदिक पद्धति से शतावर का सेवन महिलाओं के लिए बेहद लाभप्रद हो सकता है. खासकर माहवारी की समस्याओं के समाधान के लिए शतावरी का उपयोग फायदेमंद बताया जाता है.

दरअसल, इसके सेवन से माहवारी के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन से राहत मिलती है. साथ ही यह मुश्किल दिनों में होने वाली शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है. यह मेनोपॉज के दौरान हार्मोन में होने वाले परिवर्तनों को संतुलित रखता है, जिससे गर्मी का एहसास, मूड स्विंग और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है.

हार्मोनल बैलेंस बनाकर स्ट्रेस को करता है दूर

एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर शतावरी में अवसाद रोधी गुण पाए जाते हैं.अश्वगंधा के साथ इसके सेवन से स्ट्रेस तथा एंजाइटी को बढ़ाने वाले हार्मोन ‘कोर्टिसोल’ में कमी आती है, जिससे महिलाएं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहती हैं. इतना ही नहीं, इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे हार्मोनल असंतुलन से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है.

गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी

जानकार बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए शतावरी का सेवन अत्यंत फायदेमंद होता है. दरअसल, इसमें मौजूद फोलेट इसे गर्भवती महिलाओं और उनके भ्रूण दोनों के लिए लाभकारी बनाती है. यही कारण है कि कई आयुर्वेद विशेषज्ञ गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को शतावरी का सेवन करने की सलाह देते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग है. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Bharat.one की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-shatavari-helps-women-with-periods-and-hormonal-issues-local18-ws-kl-9640077.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img