सिंह राशि में शुक्र और केतु की युति
सिंह राशि में शुक्र और केतु की युति बेहद शुभ रहने वाली है क्योंकि दोनों ग्रहों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह भौतिक सुख सुविधा, आनंद, धन, सुख, सौंदर्य, आकर्षण, प्रेम, दांपत्य जीवन और कला के कारक ग्रह हैं. वहीं केतु को आध्यात्मिकता और मोक्ष का कारक ग्रह माना गया है. दोनों की युति इन 5 राशि वालों को भौतिक सुख सुविधाओं के साथ आध्यात्म की ओर प्रेरित भी करेगी. आइए जानते हैं सिंह राशि में सूर्य और केतु की युति से क्या क्या लाभ होने वाले हैं…
शुक्र ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर कर चुके हैं और आपकी राशि पांचवें और 12वें भाव का स्वामी भी है. शुक्र-केतु की युति से मिथुन राशि वालों को हर टेंशन से मुक्ति मिलेगी और परिवार के सदस्य भी काफी आनंद में दिखाई देंगे, जिससे आपका मन भी काफी प्रसन्न होगा. पैसे के मामले में, आप देख सकते हैं कि आपके लाभ बढ़ते जाएंगे. आपके संबंधों के मामले में, आप और आपके जीवनसाथी एक साथ खुशहाल समय बिता सकते हैं और यादगार पल बना सकते हैं. इस समय आप अपने रिश्ते को सुधार सकते हैं और उनका विश्वास जीत सकते हैं. जहां तक आपके करियर की बात है, आपको ऑन-साइट प्लेसमेंट और नई नौकरी के अवसर या असाइनमेंट मिल सकते हैं. आर्थिक रूप से, आप अधिक पैसा बनाने और बचाने की अच्छी स्थिति में हो सकते हैं, साथ ही संपत्ति बनाने की संभावना भी है.
शुक्र-केतु की युति का सिंह राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर गोचर कर चुके हैं. इस दौरान सिंह राशि वालों के बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी और आर्थिक लाभ भी बढ़ता जाएगा. केतु के प्रभाव की वजह से धर्म कर्म के कार्यों में आपका मन लगेगा और दान पुण्य के मामलों में धन खर्च भी हो सकता है. धन वृद्धि को लेकर बनाई गईं योजनाएं पूरी तरह कामयाब साबित होंगी और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ता जाएगा. घर के रिनोवेशन करवा सकते हैं और माता पिता के आशीर्वाद से संपत्ति में निवेश भी कर सकते हैं. शुक्र-केतु की युति से सिंह राशि वालों को टेंशन से मुक्ति मिलेगी और बुद्धि व समझदारी भी बढ़ती जाएगी.
शुक्र ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर कर चुके हैं और पहले व आठवें भाव का स्वामी भी हैं. इस दौरान तुला राशि वालों को आरोग्य की प्राप्ति होगी और संपत्ति में इजाफा भी देखने को मिलेगा. आपकी खुशियों में वृद्धि होगी और संतान का पूरा पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप राहत की सांस ले पाएंगे. खुद का बिजनेस करने वालों को शुक्र ग्रह के प्रभाव से अच्छा फायदा होगा और बाजार में आपका सम्मान भी बढ़ेगा. कई अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे, जिससे आपके कई सरकारी कार्य पूरे होंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और घर के छोटे बच्चों को खेलता-कूदता देख मन भी प्रसन्न होगा. केतु के प्रभाव से तुला राशि वाले जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
शुक्र-केतु की युति का धनु राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि से नौवें भाव में गोचर कर चुके हैं. शुक्र और केतु की युति से धनु राशि वालों को बड़ी खुशी और बार-बार यात्रा करने का अवसर मिल सकता है. लव लाइफ की बात करें तो लव पार्टनर को पूरी तरह से समझने की क्षमता से आपके रिश्ते में अधिक सामंजस्य और संतुष्टि आ सकती है. कार्यस्थल पर आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी, और आप पेशेवर करियर में बड़ा सम्मान प्राप्त कर सकते हैं. धनु राशि वालों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और आप नए योजनाओं पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे. विवाहित लोगों के लिए यह समय अपने जीवनसाथी के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के लिए आदर्श होगा. यह अवधि न केवल धन और सफलता लाएगी, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी भर देगी.
शुक्र-केतु की युति का कुंभ राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर कर चुके हैं और चौथे व नौवें भाव के स्वामी भी हैं. शुक्र-केतु की युति से कुंभ राशि वालों की लव लाइफ में सुधार देखने को मिलेगा और अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस भी नजर आएंगे. व्यक्तिगत स्तर पर आप जीवनसाथी के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सहायक संबंध बना सकते हैं, जिससे उनका विश्वास प्राप्त होगा. करियर के मामले में, आप काम के लिए यात्रा कर सकते हैं, जो संतोषजनक हो सकती है और प्रमुख उन्नति का कारण बन सकती है. इस अवधि के दौरान, आप नए व्यापारिक लेन-देन सुरक्षित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण आय अर्जित कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/shukra-ketu-yuti-in-singh-rashi-forming-dwigraha-yoga-tula-dhanu-kumbh-and-these-5-zodiac-signs-will-be-positively-impacted-by-9-october-venus-transit-in-leo-ws-kl-9641788.html