Last Updated:
Rajasthan Travel News: राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि लक्ज़री रिसॉर्ट्स के लिए भी मशहूर है. अगर आप यहां छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगह आपके ठहरने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यहां आराम, प्राकृतिक नजारे और प्रीमियम सुविधाएं सब मिलेंगी.

माउंट आबू का ये फेमस लक्ज़री रिसोर्ट टूरिस्ट पॉइंट अचलगढ़ किले से कुछ मीटर की दूरी पर बना है. यहां शानदार 66 पूरी तरह फर्निशड रूम, स्विमिंग पूल, चारों तरफ पहाड़ और ग्रीनरी के बीच रुकने का अनुभव लोगों को मिलता है.

अचलगढ़ के इस रिसोर्ट में आने वाले पयर्टकों के लिए जिम, बार, स्पा, बच्चों के लिए अलग पूल और प्लेग्राउंड एरिया भी बना हुआ है. इस जगह से पीस पार्क, देलवाड़ा और गुरुशिखर नजदीकी टूरिस्ट पॉइंट है. ऐसे में पर्यटकों को घूमने में भी सुविधा होती है.

नेशनल हाइवे 27 पर गुजरात सीमा स्थित मार्वल सन रिजॉर्ट एंड होटल जिले के बेस्ट रिसोर्ट में से एक है. इस फाइव 5 स्टार लक्जरी रिसोर्ट में आपको 18 एकड़ में कई छोटे कॉटेज, बंगलो और लग्जरियस रूम मिल जाएंगे.

इस रिसॉर्ट में मिट्टी से बने कॉटेज और बांस से बने कॉटेज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल फूड डिशेज, ओपन पूल बार, स्पा, इंडोर- आउटडोर गेम्स, बच्चों के लिए प्ले जोन और एडवेंचर एरिया समेत कई तरह की फैसिलिटी पर्यटकों को मिलती हैं.

नेशनल हाइवे 27 पर ओर गांव के पास स्थित भगवती रिसोर्ट अपनी प्रीमियम फैसिलिटीज के लिए पहचाना जाता हैं. यहां वेल फरनिश रूम के अलावा कॉटेज और विला बने हुए हैं. फोरलेन से नजदीक होने की वजह से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां से माउंट आबू की दूरी 27 किलोमीटर हैं.

माउंट आबू के अचलगढ में ही बना ये होटल अपनी बेस्ट सर्विस और खाने के लिए पहचाना जाता हैं. चारों तरफ ग्रीनरी, विशाल पार्किंग एरिया, ठहरने के लिए लग्जरी रूम्स और देशी विदेशी डिशेज यहां आने वाले पर्यटक काफी पसंद करते हैं.

इस रिसोर्ट में करीब 4 एकड़ में 22 लक्ज़री विला और 6 रूम सेट बने हुए हैं. ब्रिटिश आर्किटेक्चर को दर्शाते हुए इस रिसोर्ट की बनावट हुई है. यहां 50 प्रतिशत जगह हिल एरिया में बनी हुई है. यहां गार्डन फेसिंग लक्ज़री कॉटेज, स्विमिंग पूल, स्पा, फॉर सीजन रेस्टोरेंट के अलावा ट्रेकिंग ट्रिप्स की सुविधा भी मिलती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mount-abu-luxury-hill-station-sirohi-luxury-resort-top-expensive-hotels-local18-9641827.html