Last Updated:
Solar Eclipse 2025 Pregnant Women: 21 सितंबर को साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है और इस दिन पितृपक्ष का आखिरी दिन है. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण पूरी दुनिया में कहीं भी पड़े लेकिन इसका प्रभाव जरूर रहता है. हालांकि इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा लेकिन गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों को विशेष ध्यान तभी भी रखना होगा. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सलाह
आधुनिक विज्ञान में ग्रहण का गर्भ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र और सांस्कृतिक परंपराओं में ग्रहण काल में अजन्मे शिशु का नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाना आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि सूर्य एक है, पृथ्वी एक है, आसमान एक है तो ग्रहण भी एक रहेगा और ग्रहण भारत में दिखे या दिखे लेकिन इस प्रभाव अवश्य बना रहता है. इसलिए ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ये सावधानियां वैदिक परंपराओं पर आधारित होती है, जो नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा देती हैं. आइए जानते हैं ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को किन नियमों का पालन करना चाहिए…
सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं इन 7 बातों का रखें ध्यान
- परंपरा के अनुसार, ग्रहण के समय चाकू, सुई, कैंची आदि धारदार चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, ताकि गर्भ में बच्चे पर कोई दाग ना लगे.
- ग्रहण के समय भोजन और पानी का सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि ग्रहण काल में नकारात्मक तरंगें भोजन और पानी में समा जाती हैं.
- ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाएं गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए. साथ ही आप इष्टदेव के मंत्र का जप भी कर सकते हैं.
- ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाओं को आराम करना चाहिए. मन ही मन ईश्वर का ध्यान और प्रार्थना करने में समय व्यतीत करना चाहिए.
- ग्रहण काल पेट पर कुशा (पवित्र घास) या तिल बांधने की परंपरा है, जिससे ग्रहण की नकारात्मक किरणें गर्भस्थ शिशु पर असर नहीं डालतीं.
- सूर्य मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का जप ग्रहण काल में करने से शिशु पर पितृदोष और ग्रहण दोष का असर नहीं होता.
- ग्रहण खत्म हो जाने के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को स्नान कर शुद्धिकरण करना चाहिए.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-2025-7-key-precautions-for-pregnant-women-revealed-ws-l-9642366.html