Last Updated:
Nainital 5 Tiger Zones of Jim Corbett: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है, जो दुनियाभर के वाइल्डलाइफ प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आप भी जंगल के राजा यानी बाघ से रूबरू होना चाहते हैं, तो कॉर्बेट सफारी आपके लिए बेहतरीन मौका है. यहां कई जोन ऐसे हैं जहां टाइगर के दीदार होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. तस्वीरों के माध्यम से देखिए

कॉर्बेट का ढिकाला जोन टाइगर साइटिंग के लिए सबसे मशहूर माना जाता है. यहां सैलानियों को अक्सर खुली जिप्सी के सामने ही बाघ नजर आ जाते हैं. घास के मैदान और रामगंगा नदी का किनारा इस जगह को और भी खास बना देता है. सूरज की रोशनी में जंगल के रास्तों पर घूमते बाघ का नजारा पर्यटकों के लिए जिंदगीभर यादगार बन जाता है. ढिकाला में हाथियों और हिरणों के झुंड भी देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि इसे कॉर्बेट का प्रीमियम सफारी जोन कहा जाता है.

बिजरानी जोन अपने घने साल के जंगल और खुले मैदानों के लिए टाइगर साइटिंग में लोकप्रिय है. यहां सफारी करते समय अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ का सामने आ जाना रोमांच का असली अनुभव देता है. बिजरानी न सिर्फ टाइगर बल्कि तेंदुए और जंगली हाथियों के लिए भी जाना जाता है. इस जोन में पक्षियों की चहचहाहट और शांत वातावरण पर्यटकों को जंगल की असली दुनिया से रूबरू कराता है. सुबह-सुबह की सफारी के दौरान यहां अक्सर पर्यटक शानदार टाइगर मूवमेंट देख लेते हैं

झिरना जोन कॉर्बेट का वो इलाका है जहां टाइगर दर्शन के साथ-साथ पक्षी प्रेमियों को भी खास अनुभव मिलता है. यहां सर्दियों में कई प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. सफारी के दौरान टाइगर के अलावा हिरण, नीलगाय और भालू भी दिखाई दे सकते हैं. झिरना का इलाका पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता है, इसलिए इसे हर मौसम में देखा जा सकता है. घुमावदार कच्चे रास्तों पर जिप्सी की सवारी और अचानक दिखते बाघ पर्यटकों के लिए रोमांच दोगुना कर देते हैं.

ढेला जोन टाइगर और हाथियों के लिए खास माना जाता है. यहां जंगल की पगडंडियों पर सफारी करते हुए हर मोड़ पर रोमांच छिपा होता है. पर्यटक कहते हैं कि यहां अचानक बाघ का जिप्सी के सामने आ जाना दिल की धड़कनें तेज कर देता है. ढेला में हिरणों के बड़े झुंड और जंगली सुअर भी अक्सर देखे जाते हैं. इस जोन की खासियत यह है कि यह अपेक्षाकृत शांत और कम भीड़भाड़ वाला है, जिससे टाइगर साइटिंग के मौके और भी बढ़ जाते हैं.

कॉर्बेट का फ़ाटो जोन हाल के वर्षों में टाइगर साइटिंग के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यहां के शांत जंगल और खुली पगडंडियां टाइगर मूवमेंट देखने के लिए अनुकूल मानी जाती हैं. पर्यटकों का कहना है कि इस जोन में जिप्सी के सामने अचानक निकलते बाघ सफारी को यादगार बना देते हैं. फाटो में हिरण, मोर और हाथियों की झलक भी आसानी से मिल जाती है. इस जोन की खूबसूरती और रोमांच इसे टाइगर प्रेमियों के लिए नई मंज़िल बना रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-want-to-see-tigers-in-nainital-depart-immediately-jim-corbett-national-park-local18-9642084.html