Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Chemotherapy service starts at Sadar Hospital Kodarma


Last Updated:

Cancer Treatment In Kodarma: जिले में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है. उपायुक्त कोडरमा की पहल पर सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा की शुरुआत कर दी गई है. यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को निशुल्क प्रदान की जा रही है.

कोडरमा: जिले में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है. उपायुक्त कोडरमा की पहल पर सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा की शुरुआत कर दी गई है. यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है. इस सेवा की शुरुआत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रवीण सिंह मुंडा की निगरानी में की गई. जिनके द्वारा पहले मरीज का सफलतापूर्वक कीमोथेरेपी उपचार संपन्न हुआ.

बड़े शहरों में जाने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अब से प्रत्येक मंगलवार को डॉ. प्रवीण सिंह मुंडा कैंसर रोगियों को परामर्श देंगे और आवश्यकतानुसार कीमोथेरेपी उपचार करेंगे. इससे जिले के मरीजों को दूर-दराज के बड़े शहरों की यात्रा से मुक्ति मिलेगी. जहां पहले उन्हें इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. यह कदम न केवल समय की बचत करेगा बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक रूप से भी बड़ी राहत प्रदान करेगा.

अन्य स्वास्थ्य योजना से जोड़कर अधिक लोगों को दिलाया जाएगा लाभ
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा केवल आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है. आने वाले समय में सरकार के अन्य स्वास्थ्य योजनाओं को भी इससे जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को यह लाभ प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे न केवल कैंसर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी बल्कि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी समय पर इलाज करा पाएंगे. विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता के साथ अब कैंसर पीड़ित मरीजों को अपने जिले में ही आधुनिक उपचार का लाभ मिलेगा. यह पहल कोडरमा जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झारखंड के इस सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा शुरू, कैंसर मरीजों का फ्री इलाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chemotherapy-service-starts-at-sadar-hospital-kodarma-local18-ws-l-9642828.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img