Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

भगवान गणेश को प्रिय ये छोटी सी घास, चढ़ाने मात्र से मिट जाते हैं रोग!


Last Updated:

Durva Use in Lord Ganesh Puja: पंडित नंद बाबू Bharat.one को बताते हैं कि दूर्वा (दूब) भगवान गणेश को इसलिए चढ़ाई जाती है ताकि शरीर की बाधाएं दूर हो जाएं. इससे घुटनों का दर्द, हाथ दर्द जैसी बाधाएं ठीक हो जाती हैं. दूब में यही प्रधान गुण पाया जाता है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दूर्वा या दूब नाम की एक ऐसी घास भी पाई जाती है, जो दुर्लभ देखने को ही मिलती है. यह कुछ खास जगह ही देखने को मिलती है. मान्यता है कि इस घास को भगवान गणेश पर चढ़ाने से शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यह ऐसी घास है, जो भगवान गणेश को चढ़ाई जाती है. गौरी और कलश पर भी यह घास चढ़ाई जाती है. छतरपुर के पंडित नंद बाबू शुक्ला Bharat.one को बताते हैं कि दूर्वा दूसरी घास से अलग होती है. यह दिखने में छोटी होती है. इसकी लंबाई कुछ खास नहीं होती है. यह बारीक पतली-पतली होती है. छतरपुर में दूर्वा आसानी से देखने को मिल जाती है.

वह बताते हैं कि दूर्वा या दूब नाम की यह औषधीय घास कुछ खास जगह पर ही उगती है, जैसे- कुएं की जगह पर यह घास देखने को मिल जाती है. साथ ही तालाब के किनारे भी दूर्वा देखने को मिल जाती है. अगर आपके घर में तुलसी है, तो वहां की शीत में यह छोटी घास उग आती है.

दूर्वा के बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी
पंडित नंद बाबू शुक्ला आगे बताते हैं कि गौरी, गणेश और कलश पर दूर्वा पूजनीय मानी जाती है. शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों में जहां भी भगवान गणेश की पूजा होती है, वहां इस घास को जरूर चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही गौरी और कलश पर भी दूर्वा को चढ़ाया जाता है. दूर्वा के बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. गणपति महाराज को दूर्वा चढ़ाना अनिवार्य होता है.

ठीक हो जाते हैं मर्ज
पंडित नंद बाबू बताते हैं कि यह घास भगवान गणेश को इसलिए चढ़ाई जाती है ताकि शरीर की बाधा दूर हो जाए. इससे घुटनों का दर्द, हाथ दर्द जैसी बाधाएं ठीक हो जाती हैं. इस घास में यही प्रधान गुण पाया जाता है. भगवान गणेश को फूल चढ़ाते हैं, चंदन चढ़ाते हैं, चावल चढ़ाते हैं, आरती करते हैं और दूर्वा चढ़ाकर वह हमारे शरीर का कष्ट दूर करते हैं. यह एक कष्ट निवारक औषधीय घास है. छतरपुर जिले में लोग भगवान गणेश को दूर्वा इसलिए चढ़ाते हैं ताकि उनके शारीरिक कष्ट दूर हो सकें.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

भगवान गणेश को प्रिय ये छोटी सी घास, चढ़ाने मात्र से मिट जाते हैं रोग!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img