Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 20 September 2025: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. सुबह सुस्ती और असमंजस के बाद आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की और सहयोग मिलेगा, प्रेम जीवन में रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें और बड़े निवेश से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक शांति के लिए योग और ध्यान लाभकारी होगा.

ज्योतिषी कविता जांगिड़ ने बताया कि आज धर्म और अध्यात्म से जुड़ी यात्राओं के योग बन रहे हैं. ये यात्राएं आपके मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगी. किसी तीर्थस्थल या आध्यात्मिक स्थान पर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. विरोधी आपके सम्मान या रुतबे को कम करने की कोशिश कर सकते हैं. समझदारी और धैर्य से काम लें. बड़े निवेश या जोखिम भरे फैसलों से फिलहाल बचें. अपनी वित्तीय योजनाओं को दोबारा जांचें और सुरक्षित रास्ता चुनें.
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक शांति के लिए योग, ध्यान या प्राणायाम का सहारा लें. खानपान में संयम रखें और अपनी दिनचर्या को संतुलित बनाएं. तनाव से बचने के लिए प्रकृति के बीच समय बिताना फायदेमंद रहेगा.नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को सराहना मिलेगी. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और तरक्की के नए अवसर सामने आ सकते हैं. सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर काम करें, इससे सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी.
प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी. जीवनसाथी या पार्टनर के साथ रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे. परिवार का सहयोग और स्नेह आपके आत्मबल को मजबूत करेगा.पारिवारिक वातावरण सुखद और सामंजस्यपूर्ण रहेगा. छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें और रिश्तों में विश्वास बनाए रखें.मकर राशि के जातक उपाय के तौर पर आज हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमान मंदिर में दर्शन करें. इसके अलावा काले तिल का दान करें या तिल के तेल का दीपक जलाएं.वहीं किसी जरूरतमंद को भोजन दान करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-20-september-today-capricorn-horoscope-in-hindi-career-growth-love-life-family-health-local18-9644351.html