Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

दर्द और सूजन का देसी इलाज है यह तीन पत्ती वाली घास, घरेलू दवा में होता है उपयोग, जानें इसके फायदे


Last Updated:

Siraka Adarak Ghaas Benefits: ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और गलियों में उगने वाला सिरका अदरक घास, जिसे तीन पत्ती वाला घास कहा जाता है, साधारण दिखने के बावजूद औषधीय गुणों से भरपूर है. सदियों से लोग इसे घरेलू दवा के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं और आज भी इसकी मान्यता कायम है. यह पौधा जोड़ों के दर्द, सूजन और सिरदर्द जैसे कई समस्याओं में राहत देता है. घरेलू नुस्खे के तौर पर इसका लेप बनाकर उपयोग किया जाता है, जिसमें अदरक और प्याज मिलाकर लगाया जाता है.

सिरका अदरक घास

ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और गलियों में उगने वाला सिरका अदरक घास, जिसे तीन पत्ती वाला घास कहा जाता है, साधारण दिखने के बावजूद औषधीय गुणों से भरपूर है. सदियों से लोग इसे घरेलू दवा के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं और आज भी इसकी मान्यता कायम है.

सिरका अदरक घास

पुराने जमाने में जब दवाइयां आसानी से उपलब्ध नहीं थीं, तब यह पौधा ही बुखार, दर्द और सूजन जैसी समस्याओं का प्राथमिक इलाज बनता था. ग्रामीण बुजुर्ग बताते हैं कि यह जड़ी बूटी शरीर के कई दर्दों में आज भी कारगर साबित होती है.

सिरका अदरक घास

इसके उपयोग की प्रक्रिया भी आसान है. तीन पत्ती वाले घास को जड़ सहित उखाड़कर साफ धोया जाता है. इसके बाद इसमें अदरक और प्याज मिलाकर ओखली में पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार किया जाता है, जिसे सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली प्रेम देवी बताती हैं कि उनके घुटनों में सूजन थी, लेकिन इस घास का लेप लगाने से आराम मिला. उन्होंने कहा कि इसमें दवा जैसी कड़वाहट नहीं होती और यह पूरी तरह सुरक्षित घरेलू उपाय है.

सिरका अदरक घास

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी ने बताया कि यह पेस्ट जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की सूजन और सिरदर्द में तुरंत आराम पहुंचाता है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह प्राकृतिक औषधि है और आधुनिक दवाओं की तरह इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.

सिरका अदरक घास

आज भी कई गांवों में लोग दवाइयों की बजाय इस पौधे को प्राथमिक इलाज मानते हैं. बुजुर्ग कहते हैं कि यह पौधा प्राकृतिक डॉक्टर की तरह है, जो बिना खर्च के बड़ी तकलीफ को कम कर देता है और जीवन को सरल बनाता है.

सिरका अदरक घास

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ अंजू चौधरी के अनुसार, प्रकृति ने हर रोग का इलाज अपने अंदर छिपा रखा है. तीन पत्ती वाला घास केवल जड़ी बूटी ही नहीं बल्कि ग्रामीण परंपरा और घरेलू नुस्खे का उदाहरण है. खेत-खलिहान या आंगन में दिखे तो इसे बेकार न समझें, यह मुफ्त का उपचार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घुटनों का दर्द हो या सूजन, तीन पत्ती वाली यह घास है रामबाण इलाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-natural-treatment-for-joint-pain-and-swelling-using-three-leaf-ginger-grass-local18-9641033.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img