Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

Surya Grahan me Sona: सूर्य ग्रहण के दौरान सोना चाहिए या नहीं? अगर सो जाएं तो क्या होगा, जान लीजिए सच्चाई


Last Updated:

Sleeping during Surya Grahan: 21 सितंबर को आंशिक Surya Grahan रात 10:59 से 22 सितंबर 3:23 तक रहेगा, भारत में नहीं दिखेगा. ज्योतिष अनुसार ग्रहण में सोना वर्जित है, गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखनी चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान सोना चाहिए या नहीं? अगर सो जाएं तो क्या होगा, जानिए सचजानिए, ग्रहणकाल में सोना चाहिए या नहीं. (Canva)
Sleeping during Surya Grahan: 21 सितंबर रविवार को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. य​​​ह साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण होगा. खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह दिन बेहद खास होने वाला है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है, जो आश्विन अमावस्या के दिन लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण रात में 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा और 22 सितंबर दिन सोमवार को तड़के 3:23 एएम पर समाप्त होगा. कुल मिलाकर इस बार का सूर्य ग्रहण लगभग साढ़े 4 घंटे तक रहेगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. अब सवाल है कि,क्या सूर्य ग्रहण के दौरान सोना चाहिए या नहीं? अगर सो जाएं तो क्या होगा? सूर्य ग्रहण के समय सोने से क्या होता है? आइए जानते हैं इस बारे में-

ज्योतिष आचार्यों की मानें तो हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इसी कारण इस दौरान शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. साथ ही, सूर्य ग्रहण में सोना निषेध बताया गया है. सूर्य ग्रहण ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों नहीं सोना चाहिए.

सूर्य ग्रहण में क्यों नहीं सोना चाहिए?

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सर्यग्रहण के दौरान सोने की मनाही होती है. माना जाता है कि अगर हम ग्रहणकाल की अवधि में सोते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर पर व हमरे जीवन पर पड़ता है. मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बहुत अधिक प्रभावी होती है. जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इसलिए सोना वर्जित माना जाता है.

गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें

ज्योतिष आचार्यों की मानें तो, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव धार्मिक मान्यता है कि गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान सोने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे अजन्मे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

गर्भवती महिलाएं क्या करें

सूर्य ग्रहण दौरान गर्भवती महिलाओं को घास पर बैठना ठीक माना जाता है. इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण से पहले और बाद में स्नान अवश्य करना चाहिए, इससे सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता है. सूर्यग्रहण के दौरान महिलाओं में पाचन दोष बढ़ जाता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस दौरान पहले से बना भोजन करने से बचना चाहिए. हालांकि, फलों का सेवन किया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सूर्य ग्रहण के दौरान सोना चाहिए या नहीं? अगर सो जाएं तो क्या होगा, जानिए सच

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img