Last Updated:
Kundru Masala Curry Recipe: कुंजरी(कुंदरू) की मसालेदार रसदार सब्जी काफी टेस्टी लगती है. इसके स्वाद के आगे चिकन भी फेल है. घर पर प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और खास मसालों से बनाकर फाइव स्टार होटल से भी टेस्टी स्वाद पाया जा सकता है.
कुंदरू(कुंजरी) की रसदार सब्जी है काफी टेस्टी
जानें बनाने की विधि
सबसे पहले थोड़ी सी प्याज, थोड़े से टमाटर और शिमला मिर्च को मिलाकर मिक्सी में पीस लें. मसाले के लिए एक कटोरी में सभी मसाले निकाल लें और उन्हें पानी में भिगो दें. इसमें एक्स्ट्रा रूप में हल्दी और स्वाद अनुसार नमक का प्रयोग करें. सबको एक साथ मिला दें. तेल में पहले कुंजरी को फ्राई कर निकाल लें. फिर जीरे का तड़का लगाएं, उसके बाद प्याज डालें और पिसा हुआ मसाला डाल दें. जब मसाला अच्छे से भुन जाए, तब उसमें फ्राई की हुई कुंजरी डाल दें और थोड़ी देर तक चलाते रहें. स्वाद बढ़ाने के लिए हल्के सॉस का भी प्रयोग कर सकते हैं. इससे इसका स्वाद और बेहतर होगा. अगर आप इसे और भी अच्छा बनाना चाहते हैं, तो थोड़ी सी चाट मसाले का प्रयोग कर लें. इससे इसका स्वाद और निखर कर सामने आएगा. इस तरह आप फाइव स्टार होटल से भी अधिक स्वाद वाली सब्जी घर में तैयार कर सकते हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kundru-spicy-sabzi-recipe-five-star-taste-local18-ws-dl-9646114.html