Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

How long should you chew gum | च्युइंग गम कितनी देर तक चबानी चाहिए? कहीं आप तो नहीं करते हैं गलती, साइंस ने खोजा टाइमिंग का फॉर्मूला!


Last Updated:

Chewing Gum Timing Formula: यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रॉनिंगन और अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की रिसर्च के अनुसार च्युइंग गम को 10 से 20 मिनट तक चबाना मुंह की सफाई और ताजगी के लिए सबसे सही है.

च्युइंग गम कितनी देर तक चबानी चाहिए? साइंस ने खोजा टाइमिंग का फॉर्मूला!जानिए, च्युइंग गम कितनी देर चबाना सही है. (AI)
Chewing Gum Timing Formula: च्युइंग गम कइयों के लिए टाइम पास है, तो कुछ इसे माउथ फ्रेशनर के तौर पर यूज करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि च्युइंग गम कितनी देर तक चबाना सही होता है? नीदरलैंड्स की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रॉनिंगन’ के कुछ शोधार्थियों ने कुछ साल पहले एक रोचक रिसर्च की. टीम ने पाया कि च्युइंग गम सिर्फ मुंह का स्वाद बदलने या बोरियत भगाने की चीज नहीं, बल्कि मुंह की सफाई में भी मददगार हो सकती है, बशर्ते टाइमिंग का ख्याल रखा जाए यानी इसे सही समय तक चबाया जाए. अब सवाल है कि आखिर च्युइंग गम को कितनी देर चबाना चाहिए? गलती करने से पहले जान लें साइंस का टाइमिंग का फॉर्मूला-

कितने मिनट चबाएं च्युइंग गम?

इस अध्ययन में 5 अलग-अलग ब्रांड्स की गम्स को 10 मिनट और 30 मिनट तक चबाकर जांचा गया. पता चला कि 10 मिनट तक चबाने से मुंह से करीब 100 मिलियन बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं! लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि 30 मिनट के बाद चबाने पर इसका असर कम होने लगा.

च्युइंग गम चबाने से होता क्या है?

चलिए जानते हैं कि आखिर जब आप च्युइंग गम चबाते हैं तो होता क्या है? तो वैज्ञानिकों के मुताबिक स्लाइवा या लार का प्रवाह बढ़ता है जो गम में मिलकर बैक्टीरिया और डेड सेल्स को सोख लेता है. शुरुआत में जब गम सबसे ज्यादा एक्टिव होता है तो स्पंज की तरह बैक्टीरिया खींचता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है गम की बैक्टीरिया पकड़ने की ताकत घटने लगती है. इसलिए 10 मिनट तक चबाना मुंह के लिए अच्छा होता है.

च्युइंग गम चबाने पर क्या कहती साइंस?

– एक और स्टडी है ‘अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन’ की. जो कहती है कि शुगर फ्री च्युइंग गम को 20 मिनट तक चबाना चाहिए और ये दांतों को साफ रखने में मदद करता है. लेकिन अकसर देखा जाता है कि स्वाद या ‘बस यूं ही’ चबाने वाले समय का ध्यान ही नहीं रखते और देर तक गम चबाते हैं. ये जबड़ों पर जोर डाल सकता है, खासकर अगर टीएमजे यानी ‘जॉ ज्वाइंट’ समस्या हो तो.

– दोनों स्टडी का लबोलुआब ये है कि किसी भी च्युइंग गम को चबाने का सही समय 10 से 20 मिनट के बीच का होता है. इससे माउथ हाइजीन, लार प्रवाह और सांस की ताजगी बनी रहती है. और अगर समय की इस पाबंदी को दरकिनार किया तो तय है कि ये बेअसर होगा और कुछ मामलों में तो जबड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

च्युइंग गम कितनी देर तक चबानी चाहिए? साइंस ने खोजा टाइमिंग का फॉर्मूला!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-long-should-you-chew-gum-science-reveals-best-timing-to-chew-chewing-gum-know-its-benefits-also-ws-kln-9646999.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img