Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

aaj ka panchang 21 september 2025 today panchang hindi | surya grahan timing sutak kaal | sarva pitru amavasya muhurat ashubh samay| आज का पंचांग, 21 सितंबर 2025 | सूर्य ग्रहण समय


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 21 September 2025: आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण और सर्व पितृ अमावस्या है. आज आंशिक सूर्य ग्रहण रात में लगने वाला है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चतुष्पाद करण, शुभ योग, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. आज सूर्य ग्रहण रात में 10:59 बजे लगेगा. इस सूर्य ग्रहण का समापन कल सोमवार को तड़के 3:23 बजे होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस वज​ह से इसका सूतक काल नहीं होगा. ऐसे में आप अमावस्या का स्नान-दान बेफिक्र हो कर करें. आज सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करें. सर्व पितृ अमावस्या का श्राद्ध उन पितरों के लिए होता है, जिनका निधन पूर्णिमा तिथि, चतुर्दशी तिथि और अमावस्या ति​​थि पर हुआ हो. आज उन पितरों का भी श्राद्ध करते हैं, जिनके बारे में पता नहीं या उनके निधन की तिथि पता नहीं है. आज शाम पितरों के लिए दीपक भी जलाएं. पितरों की कृपा से पितृ दोष मिट जाएगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी.

आज के दिन रविवार व्रत है, जिसमें सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और पूजा करते हैं. आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09:32 ए एम से पूरे दिन है, जिसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. जो लोग रविवार व्रत हैं, वे नमक का सेवन न करें. कुंडली के सूर्य दोष को दूर करने के लिए आज लाल रंग के कपड़े, लाल फूल, लाल रंग के फल, केसर, गुड़, घी, गेहूं आदि का दान करें. सूर्य के मजबूत होने से धन, धान्य बढ़ता है, रोग मिटता है और पिता से संबंध मजबूत होते हैं. सरकार या राजनीति में बड़ा पद मिलता है. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025

आज की तिथि- अमावस्या – 01:23 ए एम, सितम्बर 22 तक, फिर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी – 09:32 ए एम तक, उसके बाद उत्तराफाल्गुनी
आज का करण- चतुष्पाद – 12:46 पी एम तक, नाग – 01:23 ए एम, सितम्बर 22 तक, किंस्तुघ्न
आज का योग- शुभ – 07:53 पी एम तक, उसके बाद शुक्ल
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- सिंह- 03:57 पी एम तक, कन्या

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:09 ए एम
सूर्यास्त- 06:19 पी एम
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- 06:03 पी एम
सूर्य ग्रहण समय: 10:59 पीएम से कल 3:23 एएम तक

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:34 ए एम से 05:22 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:50 ए एम से 12:38 पी एम
अमृत काल: 03:38 ए एम, सितम्बर 22 से 05:22 ए एम, सितम्बर 22
विजय मुहूर्त: 02:16 पी एम से 03:04 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:50 पी एम से 12:38 ए एम, सितम्बर 22
सर्वार्थ सिद्धि योग: 09:32 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 22

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 07:40 ए एम से 09:11 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:11 ए एम से 10:43 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:43 ए एम से 12:14 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:45 पी एम से 03:16 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:19 पी एम से 07:48 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:48 पी एम से 09:17 पी एम
चर-सामान्य: 09:17 पी एम से 10:45 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 22
शुभ-उत्तम: 04:41 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 22

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 09:11 ए एम से 10:43 ए एम
यमगण्ड- 01:46 पी एम से 03:17 पी एम
गुलिक काल- 06:08 ए एम से 07:40 ए एम
दुर्मुहूर्त- 06:08 ए एम से 06:57 ए एम, 06:57 ए एम से 07:46 ए एम
भद्रा- 06:08 ए एम से 11:53 ए एम
भद्रा का वास- धरती पर
दिशाशूल- पूर्व

शिववास

श्मशान में – 12:16 ए एम, सितम्बर 21 तक, उसके बाद गौरी के साथ.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-21-september-2025-today-panchang-hindi-surya-grahan-timing-sutak-kaal-sarva-pitru-amavasya-muhurat-ashubh-samay-ws-el-9645682.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img