Last Updated:
Viral fever Home Remedies: इन दिनों फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, खासकर बच्चों पर इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है. बार-बार बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण आम हो गए हैं.
बढ़ते मामले और लक्षणपिछले एक सप्ताह में खंडवा जिले में फ्लू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. सामान्य दिनों में जहां सौ से डेढ़ सौ मरीज ओपीडी में आते थे, वहीं अब यह आंकड़ा तीन सौ के करीब पहुंच रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, यह सामान्य फ्लू से अलग है क्योंकि इसमें मरीजों को बार-बार तेज बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द और कमजोरी की शिकायत हो रही है.
विशेषज्ञ डॉक्टर की रायबाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवशंकर गुर्जर बताते हैं कि –“इस बार जो वायरस सामने आया है, वह रेस्पिरेटरी सिनसिशियल वायरस कैटेगरी का है. कोविड-१९ भी इसी श्रेणी का वायरस था. यानी यह सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा फ्लू नहीं है. दरअसल, यह एच३एन२ इंफ्लूएंजा वायरस का म्यूटेड वर्जन है. यही वजह है कि मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अपेक्षाकृत कमजोर होती है.”
भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाना
हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना
छींकते या खांसते समय रुमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करना
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना
पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेना ताकि इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे
घरेलू उपचार और सावधानियांडॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को दवा के साथ-साथ आराम करना बेहद जरूरी है. अदरक-तुलसी की चाय, हल्दी वाला दूध, गरम पानी की भाप जैसे घरेलू उपाय भी राहत पहुंचा सकते हैं. लेकिन अगर तेज बुखार लगातार बना रहे, सांस लेने में दिक्कत हो या बच्चा खाने-पीने से इंकार करे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. समाप्तिफिलहाल खंडवा में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञ इसे गंभीर मान रहे हैं. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है. सही सावधानी, समय पर इलाज और मजबूत इम्यूनिटी ही इस वायरस से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है.

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-khandwa-dr-shiv-shankar-gurjar-told-home-remedy-for-viral-fever-cold-and-cough-in-children-local18-9646398.html