Last Updated:
Aaj Ka Kanya Rashifal 21 September: कन्या राशि के लिए आज का दिन करियर, आर्थिक और पारिवारिक मामलों में शुभ है, प्रमोशन और धन लाभ के योग हैं, सेहत का ध्यान रखें, पंडित नंद किशोर मुद्गल की सलाह मानें.
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है और कार्यक्षेत्र में अपने हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे. कानूनी मामलों में भी सफलता मिलेगी.कार्य के सीलसिले से यात्रा कर सकते है यात्राओं के दौरान नए संपर्क बनाना फायदेमंद होगा. छात्रों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा.
आर्थिक दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिये शुभ रहने वाला है. धन धान्य की बढ़ोतरी होगी. आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापार में धन निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. शेयर बाजार या फिर सट्टा बाजार में भी आप धन निवेश कर सकते हैं आर्थिक लाभ होगा. किसी को दिया हुआ कर्ज भी वापस मिल सकता है. आज बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी. ऊपरी आमदनी की भी प्राप्ति हो सकती है.
लव एवं पारिवारिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. भाई बहनों के बीच भी आज तालमेल बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर शॉपिंग जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर शॉपिंग या डिनर ते पर जा सकते हैं. एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताने का मौका मिलेगा.जिससे वैवाहिक जीवन के रिश्तों में और भी मधुरता आएगी.
कैसा रहेगा सेहत
स्वास्थ के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए थोड़ा सा मिला जुला रहने वाला है. बारिश में बिल्कुल भी ना भींगे सर्दी,खांसी,बुखार हो सकता है अस्पताल का भी चक्कर काटना पड़ सकता है. शरीर में एठन सी महसूस हो सकती है. नियमित योग और व्यायाम करें इसके साथ ही संतुलित आहार भी ले.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-21-september-virgo-horoscope-in-hindi-promotion-wealth-and-happiness-today-local18-ws-kl-9648650.html