Last Updated:
India Gate Famous Food: इंडिया गेट के बाहर लजीज फ्रूट लस्सी, लिट्टी चोखा, बर्गर, पाव भाजी, पकौड़ी, सैंडविच, समोसा, पेटीज और भेलपूरी कम कीमत में मिलती है, जो टूरिस्ट्स को खूब पसंद है.

सबसे पहले आपको बता दें कि इंडिया गेट के बाहर लजीज फ्रूट लस्सी मिलती है. यानी इसमें 5 प्रकार के फलों को डालकर लस्सी बनाई जाती है. जो स्वाद के साथ ही सेहत भी देती है. इसे पीते ही आप तरोंताजा और तंदुरुस्त महसूस करेंगे. घूमने फिरने की जो थकान होगी वो पल भर में दूर हो जाएगी. इसकी कीमत मात्र 40 रुपए होती है.

बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा यानी बाटी चोखा भी यहां पर खूब मिलता है. सिर्फ 30 रुपए में आपको दो लिट्टी चोखा चटनी के साथ मिलेगा. जबकि अंदर इसी लिट्टी चोखा की कीमत 60 से 70 रुपए है. जबकि इंडिया गेट के ठीक बाहर इसकी कीमत मात्र 30 रुपए है.

इंडिया गेट के ठीक बाहर आपको बर्गर और पाव भाजी भी मिलेगा जिसे आप मात्र 50 रुपए में भरपेट खा सकते हैं, क्योंकि इंडिया गेट के बाहर देश-विदेश तक के टूरिस्ट आते हैं. इसीलिए यहां पर मिलने वाले पकवानों की कीमत दुकानदार कम रखते हैं.

मूंग की पकौड़ी तो आपने खूब खाई होगी लेकिन हरे मिर्च की पकौड़ी और मूंग दाल पकौड़ी बेसन के साथ आपको कम ही खाने के लिए मिलती होगी. इंडिया गेट के ठीक बाहर ये पकौड़ियां मात्र 30 रुपए में आपको एक प्लेट मिलेगी. हरी लाल चटनी दोनों के साथ खट्टा मीठा स्वाद इसका होता है.

अगर आपको सैंडविच, समोसा और पेटीज खाने का शौक है तो भी आप इंडिया गेट जा सकते हैं. आपको अंदर बेसमेंट में जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप इंडिया गेट के ठीक बाहर सैंडविच, समोसा और पेटीज का स्वाद मंत्र 10 रुपए से लेकर 20 रुपए में ले सकते हैं.

यही नहीं इंडिया गेट के बाहर मात्र 5 रुपए से लेकर 10 रुपए में आपको भेलपूरी भी खाने के लिए मिलेगी. भेलपूरी की कीमत बहुत सस्ती होने की वजह से देश-विदेश से आने वाले लोगों को यह बहुत पसंद आती है, तो अगर आप भी इंडिया गेट जाएं तो उसका स्वाद लेना बिल्कुल भी ना भूलें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-food-recipe-cheap-tasty-street-foods-at-india-gate-delhi-attract-tourists-local18-ws-l-9649444.html