हेल्थलाइन में छपी एक खबर के अनुसार, अच्छी नींद को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं, जिनमें डाइट में बदलाव करना भी शामिल है, क्योंकि कुछ खाद्य पदार्थों में नींद लाने वाले गुण मौजूद होते हैं. यहां कुछ बेहतरीन फूड्स के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्हें आप सोने से पहले खाएं तो आपकी नींद की गुणवत्ता बेहतर होगी. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे फूड्स हैं…
गहरी नींद लेने के लिए खाएं ये फूड्स
कैमोमाइल चाय- यह एक लोकप्रिय हर्बल चाय है, जो कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकती है. यदि आपको नींद नहीं आती है तो आप दूध वाली चाय पीने की बजाय कुछ दिनों के लिए कैमोमाइल टी पीकर देखिए. इसमें मौजूद फ्लेवोन्स एक प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, जो सूजन कम करते हैं. यह कैंसर और हृदय रोग का कारण बनती है. इसके अलावा, कैमोमाइल चाय में कुछ विशेष गुण होते हैं, जो नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद एपिजेनिन एंटीऑक्सीडेंट मस्तिष्क के कुछ रिसेप्टर्स से जुड़ता है, जिससे नींद आने में मदद मिलती है. साथ ही अनिद्रा को कम किया जा सकता है.
फैटी फिश- मछलियां, जैसे सैल्मन, टूना, ट्राउट और मैकेरल बेहद ही फायदेमंद होती हैं. इन्हें खास बनाता है, इनमें पाया जाने वाला असाधारण मात्रा में विटामिन D. फैटी फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं, जो सूजन कम करने में बेहद कारगर होती हैं. विटामिन D और ओमेगा-3 फैटी एसिड हार्ट डिजीज से बचाव करते हैं.मस्तिष्क की सेहत को बेहतर बनाते हैं और नींद को बूस्ट करते हैं.
ओटमील: चावल की तरह, ओटमील भी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है. इसमें चावल की तुलना में फाइबर अधिक होती है. रात में सोने से पहले जब आप ओटमील खाते हैं तो नींद अच्छी आ सकती है.ओट्स मेलाटोनिन का भी एक बेहतर स्रोत है.
अखरोट- शोधकर्ताओं के अनुसार, अखरोट के सेवन से भी नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है, क्योंकि इसमें मेलाटोनिन भरपूर पाया जाता है. चूहों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, अखरोट में पाए जाने वाले फैटी एसिड नींद को बेहतर बना सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-achchi-neend-ke-liye-kya-khaye-7-foods-must-eat-before-going-on-bed-it-will-improve-sleep-quality-in-hindi-ws-kln-9649417.html