Last Updated:
Navratri 2025 Special Recipes: नवरात्रि 2025 में हेल्दी और टेस्टी व्रत रेसिपी ट्राई करें जो स्वाद और पोषण दोनों देंगी. साबूदाना खिचड़ी, सामक चावल उपमा और कुट्टू चिल्ला जैसे ऑप्शन से डाइट बैलेंस्ड रहेगी. ये रेसिपी पचने में आसान हैं और पूरे दिन एनर्जी बनाए रखती हैं. इन डिशेज से आपका फास्टिंग हेल्दी, स्वादिष्ट और यादगार बन जाएगा.

1. साबूदाना खिचड़ी – फास्टिंग का सबसे पॉपुलर ऑप्शन
- सामग्री
- 1 कप साबूदाना (4-5 घंटे भिगोया हुआ ताकि दाने अलग-अलग हो जाएं)
- 1 बड़ा चम्मच घी
- 1/4 कप मूंगफली
- 1 हरी मिर्च बारीक कटी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- हरा धनिया सजाने के लिए
- आधा नींबू (ऑप्शनल)

विधि
सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे भिगो दें ताकि दाने फूल जाएं. कढ़ाई में घी गरम करें और मूंगफली डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें. अब हरी मिर्च डालें और एक मिनट भूनें. भीगे हुए साबूदाने को डालें और हल्की आंच पर 3-4 मिनट चलाते रहें. ध्यान रखें कि दाने चिपके नहीं. सेंधा नमक डालें और आखिर में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें. ये डिश एनर्जी से भरपूर और पचने में आसान है.
- सामग्री
- 1 कप सामक चावल
- 2 कप पानी
- 1 बड़ा चम्मच घी
- 1 चम्मच जीरा
- 1/2 कप कटी सब्जियां (गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च – व्रत में खा सकते हैं)
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- हरा धनिया

पैन में घी गरम करें और जीरा डालें. जब जीरा चटक जाए तो कटी सब्जियां डालकर हल्की फ्राई करें. अब धुले हुए सामक चावल डालें और 2 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर पकने दें. सेंधा नमक डालें और ढककर 8-10 मिनट पकाएं जब तक पानी सुख न जाए. पकने के बाद हरा धनिया डालें और नींबू निचोड़कर सर्व करें. यह डिश पेट के लिए हल्की, लो कैलोरी और डिटॉक्स के लिए परफेक्ट है.
सामग्री
- 1 कप कुट्टू का आटा
- 1/2 कप कद्दूकस की हुई लौकी
- 1 हरी मिर्च बारीक कटी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- हरा धनिया
- घी सेकने के लिए

विधि
कुट्टू के आटे में कद्दूकस की हुई लौकी, हरी मिर्च, नमक और थोड़ा पानी डालकर बैटर तैयार करें. बैटर को 10 मिनट के लिए रख दें ताकि फ्लेवर अच्छे से मिक्स हो जाए. नॉनस्टिक तवा गरम करें, हल्का सा घी लगाएं और पतला चिल्ला फैलाएं. दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें. दही या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम खाएं. यह डिश प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होती है और पेट भरने के लिए परफेक्ट है.
- दिनभर नारियल पानी, छाछ और खूब सारा पानी पीते रहें ताकि हाइड्रेशन बना रहे.
- ज्यादा फ्राइड फूड से बचें और हल्के, उबले या स्टीम्ड ऑप्शन प्रेफर करें.
- हर मील में कार्ब, प्रोटीन और हेल्दी फैट का बैलेंस रखें ताकि थकान न हो.
- नींबू पानी और फ्रूट्स ज्यादा लें ताकि बॉडी डिटॉक्स हो सके.
इन रेसिपीज को नवरात्रि के दौरान जरूर ट्राई करें. ये न सिर्फ टेस्ट बढ़ाएंगी बल्कि आपके व्रत को हेल्दी और यादगार बना देंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-2025-special-3-healthy-tasty-vrat-recipes-sabudana-khichdi-samak-rice-upma-kuttu-chilla-ws-kl-9649534.html