Last Updated:
घर की दही 2-3 दिन और पैक वाली दही 7-10 दिन फ्रिज में ताजा रहती है. ताजा दही सेहत के लिए फायदेमंद है, जबकि खट्टी दही से बचना चाहिए.

सबसे पहले समझते हैं कि दही एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक है जिसमें अच्छे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. ये बैक्टीरिया शरीर की पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे दही पुरानी होती जाती है, इन बैक्टीरिया की गुणवत्ता और सक्रियता कम हो सकती है. यही कारण है कि दही को ज्यादा दिनों तक स्टोर करना सही नहीं माना जाता. सामान्य तौर पर घर पर जमी ताज़ी दही को 2 से 3 दिन तक ही फ्रिज में रखा जा सकता है. अगर मौसम गर्म है तो यह अवधि और भी कम हो सकती है, क्योंकि गर्मी में दही जल्दी खट्टा होने लगती है.
कुल मिलाकर कहा जाए तो घर की बनी दही 2-3 दिन तक और पैक वाली दही 7-10 दिन तक स्टोर की जा सकती है. लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि दही जितनी ताज़ा होगी, उसका स्वाद और सेहत दोनों पर उतना ही अच्छा असर होगा. ज्यादा दिन पुरानी या खट्टी हो चुकी दही सेहत पर उल्टा असर डाल सकती है, इसलिए ताजा दही खाने की आदत डालना ही सबसे बेहतर है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-long-does-dahi-stay-fresh-health-and-storage-tips-ws-kl-9649469.html