Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Shardiya Navratri Day1: ‘स्त्री का अपमान करने वालों पर नहीं बरसती मां की कृपा’, बागेश्वर धाम सरकार का नवरात्र संदेश


Live now

Last Updated:

Shardiya Navratri Day1 LIVE: नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही पूरा देश भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया है. घट स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Shardiya Navratri Day 1:'स्त्री का अपमान करने वालों पर नहीं बरसती मां की कृपा'

शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन

Maa Shailputri Pooja LIVE:  शारदीय नवरात्र के मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए आस्था और मर्यादा से जुड़ा एक बड़ा संदेश दिया. अपने प्रवचन में उन्होंने नवरात्र की महिमा का वर्णन करते हुए विशेष रूप से स्त्री के सम्मान पर जोर दिया.

बाबा बागेश्वर ने कहा कि नवरात्र सिर्फ पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर की सोच को बदलने का भी अवसर है. अगर हमारे मन में किसी भी स्त्री के प्रति कु-भावना है, तो हम मां भगवती की कृपा से वंचित रहेंगे. देवी की पूजा वही स्वीकार्य है जिसमें मन, वचन और कर्म तीनों से पवित्रता हो.

उन्होंने आगे कहा कि स्त्री और माता के प्रति सच्चे भाव के बिना की गई पूजा अधूरी और अपवित्र है. भक्तों को समझाते हुए बाबा ने वेदों और सनातन परंपरा का उदाहरण दिया “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” यानी जहां नारियों का सम्मान और पूजन होता है, वहीं देवताओं का वास होता है.

धर्मसभा में मौजूद श्रद्धालुओं ने बाबा की इस बात पर जोरदार तालियां बजाईं. कई भक्तों ने माना कि यह संदेश आज के समाज में बेहद प्रासंगिक है, क्योंकि अक्सर धार्मिक अनुष्ठान में लोग तो शामिल होते हैं लेकिन घर और समाज में स्त्री का सम्मान करने से चूक जाते हैं.

बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि नवरात्र के नौ दिन साधना, भक्ति और आत्मचिंतन के दिन होते हैं. मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप हमें यही सिखाते हैं कि स्त्री शक्ति का प्रतीक है और उसका आदर करना हमारा सबसे पहला धर्म होना चाहिए.

September 22, 2025 08:28 IST

मैहर में शारदीय नवरात्रि मेला शुरू

मैहर में शारदेय नवरात्रि मेला शुरू हो गया है. मां शारदा का दरबार सज चुका है और आज मां शारदा के प्रथम दिवस पर प्रातः काल श्रृंगार किया गया. मां शारदा की शैल पुत्री के रूप में आरती की गई. मैहर धाम स्थित मां शारदा शक्तिपीठ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.

September 22, 2025 08:26 IST

शाजापुर के प्राचीन माँ राजराजेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है. शाजापुर के प्राचीन माँ राजराजेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. देवी मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाएगी. मंदिर को फूलों से आकर्षक सजाया गया है. माँ राजराजेश्वरी मंदिर देश के प्रमुख शक्ति पीठों में एक है, जहां अगले 10 दिनों तक विशेष श्रृंगार और शक्ति की भक्ति का दौर चलेगा. इस नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधारेंगी, जो शुभ संकेत माना जाता है.

September 22, 2025 08:25 IST

शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन, बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन, जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध माता बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई. भक्त मंगल आरती के बाद माता के दर्शन करने का आनंद ले रहे है.. भक्तों में दर्शन हेतु विशेष उत्साह देखा जा सकता है. पांडव कालीन इस मंदिर का इतिहास बहुत समृद्ध है. नवरात्रि के दौरान हवन पूजन का विशेष महत्व होता है. प्रदेश सहित देश भर से श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं.

September 22, 2025 08:23 IST

रतलाम: घट स्थापना के साथ ही शुरू हुई मां की आराधना

घट स्थापना के साथ ही मां की आराधना का दौर शुरू हुआ. शहर के प्रसिद्ध मां कालिका माता मंदिर में श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे. यह माता का मंदिर 400 साल पुराना है. सुबह 4 बजे गरबों के साथ आराधना का दौर शुरू होता है. मां का विशेष श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना.

homedharm

Shardiya Navratri Day 1:’स्त्री का अपमान करने वालों पर नहीं बरसती मां की कृपा’

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img