Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

पहली बार 7 लाइन में होंगे जीणमाता के दर्शन, 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर, दिव्यांगों और VIP के लिए विशेष सुविधा


Last Updated:

Sikar Jeen Mata Temple: सीकर में जीणमाता का शारदीय नवरात्र मेला आज से शुरू हो गया. इस बार मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन की लाइनें बढ़ाकर सात कर दी हैं, जिससे एक मिनट में लगभग 100 श्रद्धालु सुलभ दर्शन कर सकेंगे. दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा और VIP लाइन की सुविधा भी रखी गई है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, 125-150 सुरक्षा गार्ड और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है.

सीकर. जीणमाता का शारदीय नवरात्र मेला आज से शुरू हो गया है. इस बार जीणमाता मंदिर में आने वाले भक्तों को बहुत कुछ खास मिलने वाला है. भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए, इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार लाइन और बढ़ा दी है. इस बार माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु सात लाइन में माता के दर्शन कर सकेंगे. निकास द्वार पर भी व्यवस्था बेहतर रहेगी. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने लाइनों की संख्या बढ़ाई गई है.

जीणमाता मंदिर के पुजारी प्रकाश पाराशर ने बताया कि हर बार मेले में भीड़ बढ़ने पर मंदिर के अतिरिक्त गेट खोलने पड़ते थे तथा श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी. इस बार मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि भक्तों को आराम से दर्शन हो, इसके लिए पहली बार मंदिर परिसर में मां की प्रतिमा के सामने चार लाइन दर्शनों के लिए और बढ़ा दी गई है. इससे अब एक मिनट में करीब 100 श्रद्धालु सुलभ दर्शन कर सकेंगे.

दिव्यांगों को मिलेगी ई-रिक्शा की सुविधा

इसके साथ ही एक लाइन वीआईपी के लिए रहेगी. इसमें प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करवाए जाएंगे. एक लाइन दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग से होगी. मंदिर की तरफ से दिव्यांग श्रद्धालुओं लिए ई-रिक्शा में की व्यवस्था भी रहेगी. श्रद्धालु मंदिर ट्रस्ट से संपर्क कर ई-रिक्शा की सुविधा ले सकेंगे. मंदिर के पुजारियों के अनुसार, शारदीय नवरात्र में सबसे अधिक भीड़ रविवार को रहती है. ऐसे में इस दिन मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.

प्रकाश पुजारी ने बताया कि पहले हर बार करीब 86 सीसीटीवी कैमरों से काम चल जाता था, लेकिन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने सीसीटीवी की संख्या 100 से ज्यादा कर दी है. इसके अलावा 125 से 150 के करीब मंदिर के सुरक्षा गार्ड रहेंगे. गर्मी को देखते हुए एक्स्ट्रा कूलर-पंखे भी लगवाए गए हैं. हर बार मेले में अव्यवस्था होने के कारण इस बार एसडीएम मोनिका सामोर ने पहले ही पंचायत प्रशासन को मंदिर मार्ग पर अस्थाई दुकानें नहीं लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. सभी विभागों को चेतावनी दी गई है कि मेले में अगर कोई अव्यवस्था हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही थाने के पास एक्सट्रा मेडिकल पॉइंट लगाया जाएगा. मेले में प्लास्टिक पूरी तरह बेन रहेगा. साथ ही मेले के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पहली बार 7 लाइन में होंगे जीणमाता के दर्शन, दिव्यांगों को मिलेगी विशेष सुविधा

Hot this week

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img