Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Navratri Colours 2025। नवरात्रि के 9 दिन के शुभ रंग


Last Updated:

Navratri Dress Colour: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत खास माना जाता है. साल में चार बार नवरात्रि आती है, लेकिन शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे ज्यादा होता है. यह नौ दिनों का उत्सव मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा को समर्पित होता है. मान्यता है कि हर दिन देवी के अलग रूप की आराधना करने के साथ ही एक विशेष रंग धारण करना शुभ फल देता है, ये रंग सिर्फ पूजा का हिस्सा नहीं होते, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सौभाग्य और खुशहाली भी लाते हैं, अगर भक्त माता को उनके पसंदीदा रंग के कपड़े पहनाते हैं और खुद भी वही रंग धारण करते हैं, तो पूजा का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं नवरात्रि 2025 के नौ दिनों के शुभ रंग. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

Navratri

नवरात्रि 2025 के 9 दिन और उनके रंग
1. पहला दिन (22 सितंबर) – शैलपुत्री माता – सफेद रंग
नवरात्रि की शुरुआत माता शैलपुत्री की पूजा से होती है. सफेद रंग पवित्रता और शांति का प्रतीक है. इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर पूजा करने से जीवन में सादगी और सकारात्मकता बढ़ती है.

Navratri

2. दूसरा दिन (23 सितंबर) – ब्रह्मचारिणी माता – लाल रंग
लाल रंग ऊर्जा और साहस को दर्शाता है. इस दिन लाल कपड़े पहनकर माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से उत्साह और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

Navratri

3. तीसरा दिन (24-25 सितंबर) – चंद्रघंटा माता – रॉयल ब्लू
माता चंद्रघंटा शांति और गरिमा की देवी हैं. रॉयल ब्लू रंग पहनने से मन में स्थिरता और आत्मबल मिलता है.

Navratri

4. चौथा दिन (26 सितंबर) – कूष्मांडा माता – पीला रंग
पीला रंग खुशहाली और सफलता का प्रतीक है. इस दिन पीले वस्त्र पहनकर पूजा करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.

Navratri

5. पांचवां दिन (27 सितंबर) – स्कंदमाता – हरा रंग
हरा रंग विकास और संतुलन का प्रतीक है. स्कंदमाता की पूजा इस रंग में करने से जीवन में सौहार्द और शांति बनी रहती है.

Navratri

6. छठा दिन (28 सितंबर) – कात्यायनी माता – स्लेटी रंग
स्लेटी रंग धैर्य और आत्म-नियंत्रण का प्रतीक है. इस दिन इस रंग में पूजा करने से कठिनाइयों को झेलने की शक्ति मिलती है.

Navratri

7. सातवां दिन (29 सितंबर) – कालरात्रि माता – नारंगी रंग
नारंगी रंग ऊर्जा और आत्मविश्वास देता है. कालरात्रि माता की आराधना इस रंग में करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

Navratri

8. आठवां दिन (30 सितंबर) – महागौरी माता – मोरपंखी हरा
यह रंग शांति और सौंदर्य का प्रतीक है. इस दिन मोरपंखी हरे कपड़े पहनकर पूजा करने से जीवन में सुंदरता और संतुलन आता है.

Navratri

9. नवां दिन (01 अक्टूबर) – सिद्धिदात्री माता –
गुलाबी रंग
गुलाबी रंग प्रेम और आशीर्वाद का प्रतीक है. इस दिन गुलाबी वस्त्र पहनने से जीवन में पूर्णता और सफलता आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन पहनें ये रंग, किस दिन कौनसा रंग शुभ?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-navratri-2025-wear-these-9-auspicious-colour-during-9-days-of-navratri-festival-photogallery-ws-ekl-9652781.html

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img