Last Updated:
10000 steps myth: पिछले कुछ सालों से 10 हजार कदम चलने को सब बीमारी की दवा बताई जा रही है. लेकिन क्या यह बात सच है. एक न्यूरोसाइंटिस्ट ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. 10 हजार कदम चलने से क्या होता है, आइए इसके बारे में जानते हैं.

10 हजार कदम नहीं तो कितना
डॉ. सुजूकी ने ट कहा कि 10,000 कदम कोई वैज्ञानिक सच नहीं, बल्कि एक विज्ञापन का नतीजा है. नए अध्ययनों के अनुसार महज 7,000 कदम रोज़ाना चलना भी बेहतर दिमागी और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि 10 हजार कदम चलने के बजाय दिन भर के छोटे-छोटे मूवमेंट पर ध्यान दें. इसमें आप सीढ़िया चढ़ सकते हैं. घर में साफ-सफाई का काम कर सकते हैं. फ़ोन पर चलते-चलते बात कर कर सकते हैं और चेयर पर बैठे-बैठे छोटे-छोटे स्ट्रेच भी कर सकते हैं. इन सारे मूवमेंट्स से आपके शरीर हेल्दी रहेंगे. उन्होंने बताया कि फिटनेस का रहस्य संख्या नहीं बल्कि नियमित सक्रियता और आनंद है. यानी शरीर में जितनी हरकत करेंगे उतना फायदा होगा और जितने खुश रहेंगे उतना हेल्दी रहेंगे.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-10000-steps-walk-benefits-myth-or-truth-neuroscientist-reveals-reality-ws-n-9654270.html